Nature

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश की तहसील जमुनहा के सभागार में बैठक ।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश की तहसील जमुनहा के सभागार में बैठक ।

तहसील जमुनहा के  इकाई श्रमजीवी   पत्रकार  यूनियन उत्तर प्रदेश की बैठक तहसील अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया बैठक में पूर्व कार्रवाई को पढ़ कर सुनाया गया तत्पश्चात बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गई बैठक में सर्वप्रथम अनुपस्थित रहने वाले बैठक में बराबर न आने वाले सदस्यों  की सदस्यता समाप्ति य आर्थिक दंड देने पर विचार किया गया संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु संगठन की उपाध्यक्ष प्रेमचंद जैसवाल ने कहा कि प्रत्येक महीने संगठन के पदाधिकारी व सदस्य सभी लोग प्रतिमाह ₹100 जमा करेंगे जिस आपदा राहत कोष के संबंध में सुरक्षित रखा जाएगा और वक्त जरूरत काम आने पर धन को खर्च किया जाएगा जिसे संतोष कुमार गुप्ता ने प्रस्ताव समर्थन किया व सर्व सम्मत से प्रस्ताव रखा गया की सभी लोग संघ के छवि को धूमिल न होने दें और संघ को मजबूती प्रदान करें समय-समय पर बैठक में आकर संघ के नियमों का पालन करें और बैठक में आना सुनिश्चित करें जिसे संघ को मजबूती मिल सके जो संघ के अन्य पत्रकार सदस्य नहीं बने हैं उन्हें  संगठन से जोड़ा जाए और उनको अपने साथ लेकर कार्य किया जाए इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बाबूराम पाठक श्रावस्ती  संरक्षक सुधीर सिंह  रूद्रसेन वर्मा मन्त्री संतोष कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष तहसील जमुनहा प्रेमचंद प्रेमचंद जायसवाल  वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार त्रिपाठी  दीपेंद्र कुमार गुप्ता समा बानो रामनरेश चौहान साबिरहुसैन सफीउल्ला    इसरार अहमद भुजऊ ahmad अन्य पत्रकार बैठक में मौजूद रहे जिला उपाध्यक्ष बाबूराम पाठक ने बताया कि सभी को संगठन बैनर के तले कार्य करना है और संगठन को मजबूती प्रदान करना सब का कर्तव्य है सभी लोग अपने क्षेत्र में कर्मठता और ईमानदारी से कार्य करें यद्यपि पत्रकार के खिलाफ कोई कर्मचारी अथवा जनप्रतिनिधि द्वारा अभद्रता किया जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल सभी लोग एकत्र होकर आवाज उठाएं और अधिकारी कार्रवाई करने को कहें जिससे कोई भी अधिकारी या वरिष्ठ नागरिक जनप्रतिनिधि पत्रकार से अभद्रता न कर सके सभी पत्रकार बंधु से अपील है कि अपनी मान मर्यादा का ध्यान रखते हुए क्षेत्र में कार्य करें और खबर का कवरेज करें  तथा तहसील अध्यक्ष pramod mishra द्वारा सभी उपस्थित सदस्य पदाधिकारियों को श्रमजीवी यूनियन का सदस्यता कार्ड भी वितरण किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature