Nature

ईमानदारी से गांव का विकास करने की ली शपथ

ईमानदारी से गांव का विकास करने की ली शपथ

*रिपोर्ट फतेह खान*

*रुदौली अयोध्या*
अयोध्या ज़िला में बुधवार की सुबह 10 बजे से ज़िला में ग्रामपंचायत में निर्वाचित ग्रामप्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद की ऑनलाइन शपथ लेना शुरू कर दिया गया है। शाम 5बजे तक शपथ ग्रहण समारोह  ऑनलाइन चला। ज़िला अयोध्या के विकास खण्ड रुदौली  क्षेत्र के गांव-गांव में पंचवर्षीय सरकार चुन गयी है और ग्राम प्रधान ने अपने सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत  के साथ ऑनलाइन शपथ ले ली है। जिसमें शपथ में संकल्प लिया है कि वह गांव का विकास ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ करेंगे। ऑनलाइन शपथ लेने के लिये ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य जुड़े रहे। और दिन भर जिले भर के प्रधानों ने शपथ ली है।ग्रामसभा खैरी के सरायनासिर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ग्राम प्रधान  मोहम्मद अहमद की उपस्थिति में सभी सदस्यों ने वीडियो काल के माध्यम से बढ़ते हुए इस महामारी को ध्यान में रखते हुए शोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर  शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लिया व सभी पंचायत सदस्यों को जिम्मेदारी पूर्वक शपथ भी दिलाई और लोगो को आश्वासन भी दिया की गांव में जो भी विकास कार्य किया जायेगा वो निष्पछ व ईमानदारी पूर्वक किया जायेगा.
।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी ऑनलाइन वर्चुअल शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोविड-19 की एडवाइजरी का पालन किया गया।इस अवसर पर ग्रामप्रधान मोहम्मद अहमद, महमूद अहमद, मकसूद अहमद, पूर्व प्रधान समरजीत,रिज़वान अहमद, शुफ़ियान अहमद, मजनू,दानिश,ज़ाहिद,सलीम अहमद, अर्जुन यादव सिरताज एवं समस्त लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature