Nature

नालियों से आने वाला पानी तालाबों को कर रहा दूषित जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सफाई व्यवस्था की मांग की।

नालियों से आने वाला पानी तालाबों को कर रहा दूषित जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सफाई व्यवस्था की मांग की


बहराइच।हुजूरपुर विकासखंड के थाना रानीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोबरहा  में नालियों  से आने वाला गंदा पानी तालाब को प्रदूषित कर रहा है,सफाई व्यवस्था की उचित प्रबधन न होने के कारण तालाब का गन्दा पानी ग्राम के मुख्य मार्ग पर आकर जमा हो जाता है,आये दिन जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पास में मस्जिद  होने के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगो को इबादत के लिए काफी कठनाइयों  का सामना करना पड़ता है दूषित जल के कारण संक्रमण का खतरा  बढ़ गया है और जहाँ लोग कोरोना वायरस में जी रहे ऐसी लापरवाही  लोगो के लिए खतरा बन सकता  लेकिन ना तो प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है ना ही ग्राम के मुखिया के द्वारा।
 जल भराव के कारण मलेरिया, टायफाइड,कोरोना वायरस का ख़तरा बढ़ता जा रहा है।                                     कई अनहोनी भी हो चुकी है इस तालाब के एक लड़की के डूबने के कारण उसकी जान भी जा चुकी है,आये दिन कोई न कोई जानवर अपनी जान गवा बैठता है तालाब में गंदा पानी जमा होने के कारण गगांव का पानी भी ख़राब हो चुका है लोग मज़बूरी में उस पानी को पी रहे हैं एक तरफ जहां सरकार दावा कर रही है कि ग्राम को मॉडल बनाना है इतना बजट दे रही है उसके बावजूद भी ऐसी लापरवाही हो रही है आने जाने का मुख्य रास्ता है बंद लोगो को पीला पानी पीना पड़ रहा है जिससे आये दिन ग्राम में कोई न कोई बीमार होता रहता है।
जिसके कारण आज ग्रामीण कज्जन खा,ज़ुबैर खा,नान्हू कुमार,पुत्तू कुमार,शमसाद सिद्दीकी,ननकऊ खान, हक्कू व अन्य ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और सफाई व्यवस्था करवाने की मांग की।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature