Nature

वीट प्रभारी की चौपाल का हुआ न्याय पंचायत नंदवल में कार्यक्रम

वीट प्रभारी की चौपाल का हुआ न्याय पंचायत नंदवल में कार्यक्रम

मुख्य अतिथि क्षेत्रा अधिकारी महसी रहे








कैसरगंज(बहराइच) थाना बौंडी क्षेत्र के नंदवल न्याय पंचायत में वीट प्रभारी की चौपाल का कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रधिकारी महसी जय प्रकाश त्रिपाठी रहे।
        उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में वीट प्रभारी चौपाल का कार्यक्रम चल रहा है, उसी क्रम में आज नंदवल न्याय पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।प्रभारी निरीक्षक बौंडी मनोज कुमार राय ने अपने सम्बोधन में बताया कि इस चौपाल का मतलब छोटे मोटे विवाद गांव स्तर पर ही सुलझा लिए जाय। वीट प्रभारी अथवा हम लोग आते जाते रहते हैं, नाली , खड़ंजा, मेड़ इत्यादि विवादों का निपटारा गांव स्तर पर हो जायेगा। कोरोना वैक्सीन को लेकर  बताया आप लोग अफवाहों पर ध्यान न देकर सब लोग वैक्सीन लगवाये व लोगों को लगवाने के लिए जागरूक करें।क्षेत्राधिकारी महसी जय प्रकाश त्रिपाठी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया, खास कर प्रधान जी से, वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक करें अपने विरादरी के लोगों को खास कर प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि अगर कोई बाहर जाना चाहता है तो वैक्सीन न लगने के कारण एयरपोर्ट से वापस कर दिया जाता हैं, कुछ भी सन्दिग्ध दिखे फौरन सूचना दें, सरकार द्वारा दिये गए हेल्पलाइन नंबरो के बारे में भी लोगों को बताया।कुछ लोगों ने अपनी समस्या बताई, जिस पर तत्काल निस्तारण का आश्वासन दिया।इस मौके पर वीट प्रभारी अरविंद कुमार वर्मा, कांस्टेबल रामेन्द्र यादव, सन्तोष यादव,अमित कुमार , प्रधान मो0याकूब, पूर्व जि0प0 सद्स्य मुन्ना सिंह, सुरेन्द्र गौड़,बृजेश गुप्ता, राम कुमार जायसवाल, राम बचन सोनी, सोनू गुप्ता, बृजेन्द्र वर्मा, रामू वर्मा आदि तमाम संख्या में लोग मौजूद रहे।

*रिपोर्टर*
*वेद प्रकाश श्रीवास्तव*
*कैसरगंज, फखरपुर, बौंडी-बहराइच*

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature