Nature

मनस्वी को मिला अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा सम्मान

मनस्वी को मिला अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा सम्मान




बहराइच। बहराइच की बेटी मनस्वी राजेंद्र को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने सम्मानित किया है। उसे अवॉर्ड फॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया है। मनस्वी राजेंद्र रिकर हिल एलिमेंट्री स्कूल की छात्रा है।उसे कोर्स आफ स्टडीज की पढ़ाई मैं शानदार शैक्षिक रिकार्ड के लिए यह राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए पत्र में उसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने लीडर ऑफ द फ्यूचर कहा है।मनस्वी की मां अमिता सिंह  किसान पी.जी. कॉलेज, बहराइच की प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एस.पी. सिंह व समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर मालती सिंह की बेटी हैं। नातिन को यह अवार्ड मिलने पर वे बहुत खुश हैं।  अमिता सिंह न्यूयार्क के बार्कलेज बैंक में वाइस प्रेसिडेंट हैं तथा पिता अप्रतिम राजेंद्र सिटी बैंक में प्रेसिडेंट हैं। अप्रतिम किसान पी.जी. कॉलेज, बहराइच के पूर्व चीफ प्रॉक्टर डॉ.राजेंद्र सिंह राठौर व प्राचीन इतिहास विभाग की सेवानिवृत्त विभागाध्यक्षा डॉ. सुधा सिंह के पुत्र हैं।  अनेक लोगों ने मेजर डॉ. एस. पी. सिंह को नातिन की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature