Nature

ग्राम सभा में मनरेगा योजना के तहत गांव के लोगों को मिला रोजगार* वेलकम इंडिया फतेह खान सवांददाता

*ग्राम प्रधान भेलसर के मोहम्मद अलीम (गय्यम) जी ने भूमि पूजन कर किया शुभारंभ*






*ग्राम सभा में मनरेगा योजना के तहत गांव के लोगों को मिला रोजगार*

 वेलकम इंडिया
 फतेह खान सवांददाता 


अयोध्या। रुदौली ब्लॉक के ग्राम सभा भेलसर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान  मोहम्मफ  अलीम (गय्यम)ने भूमि पूजन कर मनरेगा कार्य का किया शुभारंभ मनरेगा योजना के तहत तालाब और चकमार्ग की पटाई की योजना तैयार किया और मंगलवार को उन्होंने गांव के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिया!सभी मजदूरों को मास्क भी वितरण किया और कहा कि सरकार की जो गाइडलाइन है उसी नियमों का पालन करते हुए आप लोग कार्य करें मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें यहां से घर वापस जाएं तो अच्छी तरह से साबुन से हाथ धोएं!गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते लोगों के काम धंधे ठप हो गए हैं जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में कई परिवारों में रोजी-रोटी की चिंता की लकीरे खींच चुकी थी जिसके लिए रुदौली ब्लाक के ग्राम सभा भेलसर  के ग्राम प्रधान  बेहद संजीदा थे उनके अर्थात परिश्रम से गांव के लोगों को आर्थिक मजदूरों को मनरेगा से गांव में ही रोजी रोटी मिल रही है।ग्राम प्रधान मोहम्मद अलीम (गय्यम) ने बताया कि गांव के तमाम मजदूर भाई परेशान थे जिन्हें गंभीरता से लेते हुए ग्राम सभा भेलसर  पंचायत मित्र राम अवध को अवगत कराया गया तो उन्होंने आनन-फानन में गांव के लोगों को रोजी-रोटी के लिए ब्लॉक से आईडी निकलवाई और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जिससे गांव के लोगों के चेहरे खिल गए! ग्राम सभा भेलसर पंचायत मित्र राम अवध   ने बताया कि ग्राम सभा भेलसर  में चकमार्ग,व तालाब की पटाई का कार्य मनरेगा योजना द्वारा शुरू कराया गया है जिससे गांव के लोगों को रोजगार मुहैया करा दिया गया है!उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य कई कार्य शुरू हो जाएंगे जिससे और अधिक लोगों को रोजी-रोटी का इंतजाम हो जाएगा! इस मौके पर मोहम्मद सिराज, विजय बहादुर, और अन्न्य  लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature