Nature

रुदौली अयोध्या ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने लगवाया कोविड वैक्सीन का टीकाफतेह खान की रिपोर्ट

ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने लगवाया कोविड वैक्सीन का टीका

फतेह खान की रिपोर्ट







रुदौली अयोध्या
वैश्विक कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से बचने के सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है टीकाकरण लगवाने के लिए गाँव गाँव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर जागरूक करने का भी काम कर रही है कि इस वायरस से बचा जा सके।इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर की ओर से टीकाकरण शिविर के लिए अलग अलग स्वास्थ्य टीम को भेजा गया। टीकाकरण शिविर तहसील रूदौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरायनसिर व उप स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण शिविर (कोविशील्ड) का आयोजन किया गया।जिसमें महिलाओं एवम पुरुषों ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया।जिसमे  वाहिद अली मोहम्मद सगीर दानिश अहमद,लवकुश यादव,अमर बहादुर सिंह,पप्पू यादव, सुल्तान अली,रामजियावन यादव,कमला,अंतिमा देवी, सहित महिलाओं एवम पुरुषों ने भारी संख्या में पहुँचकर टीकाकरण लगवाया। इस अवसर पर सीएचसी  खेरनपुर शकुंतला पाण्डेय सबीना शेख सुमन गौतम रीता आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता वर्मा,मीना सिंह,आशा कार्यकत्री सत्यावती सिंह,सरोज सिंह,रेखा सिंह, हल्का लेखपाल रामबरन ग्राम सचिव अभिषेक सिंह, ग्राम प्रधान खैरी मोहम्मद अहमद व राममूर्ति,महमूद अहमद रिज़वान अहमद,शाकिर अली, पत्रकार साथी मोहम्मद सुब्हान अबूबकर खान फतेह खान एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।वही दूसरी ओर  ग्राम सभा ऐथर,व गुजरान हरौरा टीकाकरण शिविर में भी भारी संख्याओ में महिलाओं एवम पुरुषों ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी विपिन सिंह,तहसीलदार रूदौली प्रज्ञा सिंह ,विधायक रामचंद्र यादव एबीएसए के साथ टीकाकरण स्थल का निरीक्षण भी किया।उन्होंने बताया कि इस महामारी से बचने के लिए लोगो को कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाने चाहिए। दो गज की दूरी बनाए रखे बिना मास्क घर से न निकले।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature