Nature

खेत मे मिट्टी खुदाई में प्राचीन काल की मूर्ति निकलीलोग पूजा अर्चना करने लगे।

खेत मे मिट्टी खुदाई में प्राचीन काल की मूर्ति निकली

लोग पूजा अर्चना करने लगे।







*खेत मे मिट्टी खुदाई में प्राचीन काल की मूर्ति निकली*

*लोग पूजा अर्चना करने लगे।*

*फिर निराशा लगी हाथ, तहसीलदार महसी ले गए मूर्ति कोषागार*

*कहा कि पुरातत्व विभाग को जाँच के लिए भेजा जाएगा लखनऊ*

कैसरगंज(बहराइच)विकास खण्ड़ फखरपुर के ग्राम सभा भदवानी में भदवानी गांव से एक कि0मी0 उत्तर भीखा दास बाबा कुटी पर हजारों साल पुरानी पाषाण कालीन मूर्ति निकली है। जो लोगों का आस्था का केन्द्र बन गई है।
       आज सुबह लगभग साढ़े छः बजे  ग्राम पंचायत भदवानी में भीखा दास बाबा कुट्टी के बगल में    बड़कन्ने अंसारी पुत्र आलमगीर निवासी नंदवल के खेत में मिट्टी खुदाई के दौरान एक प्राचीन काल की मूर्ति निकली है जो लोगों के आस्था का केन्द्र बना हुआ है।नत्थूपुर निवासी नरायन वर्मा ने बताया कि  हम सुबह खेत देखने आए थे तो देखा कि भीखा दास बाबा के कुटी के बगल नंदवल निवासी बड़कन्ने के खेत में अपनी जरूरत के लिये मिट्टी की खुदाई कर रहे थे तो ट्रैक्टर में मूर्ति फस गई। हम लोगों ने मूर्ति को साफ किया तो मूर्ति हजारों साल पुरानी लग रही थी।हालांकि लोग ये नहीं पहचान पा रहे हैं कि मूर्ति किस देवी देवता की है, लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि मूर्ति किसी देवी की है और उसकी सवारी गधे की है,लोग पूजा अर्चना करने लगे। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बौंडी मनोज कुमार राय व तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा साथ मौके पर पहुंचे।  तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा  ने बताया कि मूर्ति कलाकृति जैसी दिख रही है, इसको कोषागार में जमा किया जाएगा व पुरातत्व विभाग लखनऊ को जाँच के लिए भेजा  जाएगा,जिससे लोगों को निराश होना पड़ा। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि भदवानी मैन कुमार सिंह ,प्रधान ढखेरवा जगदम्बा वर्मा,जिला पंचायत सदस्य ओमकारनाथ चौरसिया,आदि हजारों कीसंख्या में लोग मौजूद रहे।

*रिपोर्टर*
*वेद प्रकाश श्रीवास्तव।*
*कैसरगंज, फखरपुर, बौंडी-बहराइच*

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature