Nature

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दरगाह में लगा टीकाकरण कैम्प।कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों में दिखा भारी उत्साह।बहराइच

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दरगाह में लगा टीकाकरण कैम्प।
कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों में दिखा भारी उत्साह।
बहराइच






कोरोना संक्रमण से आमजन की सुरक्षा हेतु केन्द्र व प्रदेश सरकार का प्रयास धीरे धीरे गति पकड़ता जा रहा और लोगों में वैक्सीन लगवाने के प्रति उत्सुकता बढ़ती जा रही है स्वस्थ्य विभाग द्ववारा हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक प्रसिद्ध  दरगाह हज़रत सैय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी पर टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में पुरुषों और महिलाओं ने हिस्सा लेते हुवे संक्रमण से बचाव हेतु कोविडसील के इंजेक्शन लगवाये।  दरगाह कार्यालय पर आयोजित वैक्सीन कैम्प में स्वस्थ्य विभाग के रामचरण सिंह के नेतृत्व में आई मेडिकल टीम ने दरगाह प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों के पारिवारिक सदस्यों के साथ ही दफ्तर के कर्मचारियों, खुद्दाम व अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगाई  और उन्हें सार्टिफिकेट प्रदान किया । आयोजित कैम्प के दौरान टीकाकरण कराने वालों में दरगाह के कार्यवाहक मैनेजर हाजी सैय्यद अलीमुल हक़, गिरदावर हाजी अज़मत उल्ला ,डाक्टर मो0 सुऐब, हाजी महफ़ूज़ अहमद, मास्टर मिज्जन खां, अब्दुल कलाम, एज़ाज़ अहमद, परवेज़ अहमद,अफ़ज़ल उल्ला,शाहनवाज़ उल्ला समेत बड़ी संख्या में लोग सम्मलित थे।
   दरगाह प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष शमशाद अहमद एडवोकेट के प्रयास से लगे स्वास्थ्य विभाग के कैम्प पर सुबह से ही वैक्सीन लगवाने हेतु लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई थी कैम्प के दौरान टीम के सदस्य अवनेश दीक्षित व एज़ाज़ अहमद ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से लेकर 75 वर्ष की आयु तक लोगों को कोविडशील का पहला डोज लगाया। 
दरगाह शरीफ कार्यालय पर रामचरण सिंह की निगरानी में स्वस्थ्य विभाग की ओर से लगाय गये वैक्सीन कैम्प के दौरान कोरोना महामारी उससे बचाव और रोकथाम हेतु  वैक्सीन के प्रति  लोगों को जागरूक करते हुवे दरगाह प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट ने सभी वर्गों विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुवे कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्कूल, कालेजों धार्मिक स्थलों अस्पताल व चिन्हित स्थानों पर  मेडिकल कैम्प लगा रही है जिससे कि आमजन जन के जीवन की सुरक्षा हो सके सरकार की ओर से वैक्सीन मुफ्त लगाई जा रही है जिससे कि हर व्यकित इससे लाभान्वित हो सके उन्होंने कहा कि हर व्यकित अपने परिवार के लिये अमूल्य है जीवन की सुरक्षा बहुत आवश्यक है मेरी सभी से अपील है कि जहां भी स्वस्थ्य विभाग के कैम्प आयोजित हो रहें हैं जिन लोगों ने अभी तक टीकाकरण नही कराया है वह समय निकालकर पहली फुर्सत में वैक्सीन जरूर लगवायें।
कैम्प के दौरान लोगों को कार्यालय तक लाने के लिये दरगाह प्रबन्ध समिति की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी कईं वालिंटियर भी लगाय गये थे जिससे कि किसी को आने जाने में कोई कष्ट ना हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature