Nature

महा रक्तदान का शिविर लगा गोण्डा

महा रक्तदान का शिविर लगा 
गोण्डा 






गुरूवार को  शहर के काली भवानी मंदिर के पास सलूजा भवन पर भारतीय जनता पार्टी प्रणित भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव मा. सर्वेश पाठक के आह्वान  भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी प्रणित व भारतीय रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर  महारक्तदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर. एस. केशरी ने कहा कि रक्तदान महादान है व इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल रचना केशरवानी ने श्रमिक मजदूर कामगार कर्मचारी के संबंध में सरकार द्वारा चलाई जा रही 45 योजनाओं पर प्रकाश डाला व भारतीय जनता पार्टी प्रणित भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ व भारतीय रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारीयों से पात्र लोगों को योजनाओं का दिलवाने का आह्वान किया। 
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के अवध क्षेत्र के महामंत्री व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह सलूजा  ने अथितियों व रक्तदाताओं सहित सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। 
कार्यक्रम में कुल 21 रक्तदाताओं
 ने रक्तदान किया। ये रक्त कार्यक्रम देश व्यापी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक अनुशासन समिति अजेय विक्रम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह,  रेडक्रास सोसायटी  उपाध्यक्ष जसपाल सिंह सलूजा , के बी सिंह, डा. ओंकार पाठक , डा. शेर बहादुर सिंह , डा. राजेश श्रीवास्तव, अजीत सिंह सलूजा , चिरंजीत सिंह सलूजा ,डा. मधु सूदन सिंह , मुक्ता मोहिले , डा. स्कंद पद्मिनी सिंह , सी पी सिंह, नीलम श्रीवास्तव, अशोक लोहिया, भूपेंद्र आर्या, अतुल श्रीवास्तव , गुरू वचन, रिजवान अंसारी, निज़ामुद्दीन , शोभाराम, पंकज सिन्हा सहित सैकड़ों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature