Nature

स्वास्थ्य स्वच्छ सुंदर हरा भरा बहराइच बनाने का ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का अभियान

स्वास्थ्य स्वच्छ सुंदर हरा भरा बहराइच बनाने का ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का अभियान  





बहराइच।जिलाधिकारी स्वास्थ्य स्वच्छ सुंदर हरा भरा बहराइच रखने हेतु डॉक्टर दिनेश चंद्र की प्रेरणा से प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के आवहन पर दिनांक 7/7/2021को सूचना कार्यालय में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बैठक की गई। बैठक में उपस्थित बहराइच के सम्मानित पत्रकारों को गांव-गांव में वृक्षारोपण करने के लिए विभिन्न प्रकार के वृक्षों का वितरण किया गया। आयोजित बैठक में एस पी मिश्रा अध्यक्ष देवीपाटन मंडल गोंडा बहराइच ने बताया कि




 जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र की प्रेरणा से प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर बैठक किया गया।पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण कर भारतीय  नागरिकों को शुद्ध पर्यावरण प्राप्त हो सके ,जिसके लिए वक्षारोपण आवश्यक है।जिस कर्म में एस पी मिश्रा ने उपस्थित सभी पत्रकारों को आह्वान किया कि सभी पत्रकार साथी पांच- पांच वृक्षों को ले जाकर अपने गांव में वृक्षारोपण करें मिश्रा ने कहां जिन पत्रकार को जितने भी वृक्षों की आवश्यकता होगी उन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा।बैठक में तहसील व ब्लॉक संयोजक की नियुक्ति की गई और उन्हें यह निर्देश दिया गया कि कम से कम 15 दिन के अंदर 21 सदस्यों की सूची फार्म भरकर उपलब्ध कराएं।बैठक में स. मसूद अली ,कादरी अब्दुल कादिर मुन्ना महामंत्री , (देवीपाटन मंडल) अब्दुल्ला खान, जैकी आलम ,आतिफ लुकमान,सिद्दीकी, अजीज अहमद, पिंकी सिंह, प्रीतम सिंह ,हिदायत अली, प्रेम नारायण, शिवम पांडे, ,आशीष कुमार शर्मा, नानपारा तहसील संयोजक त्रिलोकीनाथ राज प्रताप,संगठन मंत्री, शाकिर , कादरी,  महेश चंद्र गुप्ता, दीपक कश्यप, सरजात आलम,  मोहसीन बेगम,फराज अहमद, राजकुमार, विरेंद्र राव ,सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature