Nature

मटेरा थाना में थाना अध्यक्ष आरपी यादव के नेतृत्व में किया गया पौधरोपण

मटेरा थाना में थाना अध्यक्ष  आरपी यादव  के नेतृत्व में किया गया पौधरोपण 












* reporter Ashish Kumar Sharma*
मटेरा/ बहराइच। मटेरा थानाध्यक्ष आर पी यादव ने सभी पुलिसकर्मियों सहित थाना परिसर में पौधरोपण किया ।तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। उन्होने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बेहद आवश्यक है। क्योंकि पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करना चाहिए। जिससे आक्सीजन की कमी न होने पाये। उन्होने कहा कि पेड़ ही जीवन है। पेड़ों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है हम बिना ऑक्सीजन के जीवित नहीं रह सकते इसलिए पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है कोरोना काल मे ऑक्सीजन की कमी से काफी लोग आहत हुए हैं।इसलिए सभी का नैतिक कर्तव्य है कि पेड़ अवश्य लगाए।पौधरोपण के पश्चात पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर वर्ष कम से कम प्रत्येक व्यक्ति को पांच वृक्ष जरूर लगाना चाहिए और लगातार पौधों की सुरक्षा व देखभाल करते रहे।पौधरोपण करना ही हमारा कर्तव्य नहीं है  बल्कि पौधों को जीवित रखना  उनकी देखभाल करना  यह हमारा मौलिक कर्तव्य है एक कहावत प्रचलित है * कि 1 वृक्ष 10 पुत्र समान * ।इस मौके पर थाना मटेरा में तैनात सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature