Nature

एआईएमआईएम 1सितम्बर को नगरपालिका का करेगी घेराव



एआईएमआईएम 1सितम्बर को नगरपालिका का करेगी घेराव






बहराइच नगर के सभी मोहल्लों में बजबजाती नालियों व टूटी हुई सड़कों,खड़ंजों और कूड़ों के विरोध में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष जनाब हाजी शौकत अली साहब 1 सितम्बर को नगरपालिका का घेराव करेंगे, ज्ञात हो कि आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश संयुक्त सचिव व देवी पाटन मंडल प्रभारी अल्ताफ अहमद





 मेकरानी, देवीपाटन मंडल अध्यक्ष मकीन अहमद मेकरानी, देवीपाटन मंडल सचिव मुबारक सलमानी, यूथ जिलाध्यक्ष रियाज़ अहमद एडवोकेट, जिला सोशल मीडिया प्रभारी कामरान पठान,286 विधानसभा सदर बहराइच के प्रभारी मौलाना सिराज मदनी आदि कार्यकर्ताओं ने नगर के

 अधिकतर मोहल्लों का दौरा किया जिसमें ज्यादातर मोहल्लों में गंदगी, जलभराव, टूटी हुई नालियों,खड़जों और मच्छरों की शिकायतें मिली हैं जिसमें सबसे ज्यादा ख़राब हालत मोहल्ला हम्ज़ा पुरा,नन्कू खत्ता, सालार गंज,काजी कटरा, दरगाह शरीफ,नौरयया,नई बस्ती, बंजारी, बख्शी पुरा, वजीर बाग, नाजिर पुरा बागबानी,किला और गुदड़ी की है मोहल्ला दरगाह शरीफ,नौरयया ,पलरी बाग और बंजारी की स्थिति सबसे ज्यादा दयनीय है यहां पर दर्जनों आटो रिक्शा,
 मोटरसाइकिल, साईकिल और ठेलों पर लादकर सामान बेचने वालों के साथ हादसे हो चुके हैं स्थानीय लोगों ने दर्जनों बार नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रेहान के घर जाकर अपनी समस्याएं बताई , लेकिन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया नगरपालिका प्रशासन भांग की गोलियां खाकर सो रहा है




 इसी लिए एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष जनाब हाजी शौकत अली साहब ने 1 सितम्बर को नगरपालिका के घेराव का एलान किया है 1 सितम्बर को नगरपालिका प्रशासन से शीघ्र अतिशीघ्र समस्याओं को हल करने की बात की जाएगी मौलाना सिराज मदनी प्रभारी 286 विधानसभा सदर बहराइच ने सभी लोगों से अपील की है कि आप लोग अधिक संख्या में 1 सितम्बर को सुबह 11 बजे नगरपालिका पहुंच कर अपनी मांगों को नगरपालिका प्रशासन के सामने रखें और अपने क्षेत्र की समस्याओं को हल कराने हेतु नगरपालिका प्रशासन पर दबाव बनाया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature