Nature

पूर्वोत्तर रेलवे जीएम ने किया निरीक्षण,मिली खामियां तो,खूब जताई नाराजगीअतुल श्रीवास्तव...✒

पूर्वोत्तर रेलवे जीएम ने किया निरीक्षण,मिली खामियां तो,खूब जताई नाराजगी

अतुल श्रीवास्तव...✒







गोण्डा...पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक,  विनय कुमार त्रिपाठी ने आज  लखनऊ मण्डल में यात्री सुविधाओं के विस्तार एवं विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा करने के उददेश्य से मुख्यालय गोरखपुर से साथ आयें मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण  आर.के.यादव, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ए.के.मिश्रा, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर सुरेश कुमार तथा लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(परिचालन) शिशिर सोमवंशी एवं अन्य शाखाधिकारियों की उपस्थिति में गोण्डा जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया। 
               महाप्रबन्धक महोदय ने सर्वप्रथम आर.आर.आई पैनल, माल ढुलाई परीक्षा यार्ड, यार्ड मास्टर ऑफिस, बीसीएन आरओएच् (रूटीन ओवरहालिंग) डिपो, फ्लश बट प्लांट तथा यार्ड आदि का विस्तृत निरीक्षण किया तथा उन्होने गोण्डा जंक्शन स्टेशन पर टेªन संचालन के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं पर हो रहे विकास कार्यो को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करने तथा संरक्षित व सुरक्षित रेल संचलन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करने का एवं संरक्षा के मापदण्ड को उच्चस्तर का बनाये रखने का निर्देश दिया ।   
        इसके पश्चात महाप्रबन्धक महोदय ने उपमंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया।  अपने निरीक्षण के दौरान आउटडोर,रजिस्ट्रेशन रूम, महिला एवं पुरुष वार्ड, एक्स-रे रूम ,पैथोलॉजी  को देखा। रेलवे चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्साधिकारियों को चिकित्सा सुविधाओं तथा इंफ्रास्ट्रक्चर को उन्नत बनाने के निर्देश भी दिए।  
        इसके पश्चात श्री त्रिपाठी ने लोको शेड  का निरीक्षण किया। उन्होंने ओवरहालिंग अनुभाग, बोगी अनुभाग, विद्युत रनिंग शेड एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/लोको शेड कार्यालय, डीजल ट्रेक्शन ट्रेनिंग सेंटर, सिमुलेटर केंद्र, का निरीक्षण किया। महाप्रबन्धक एवं मंडल रेल प्रबंधक ने डीजल शेड गोंडा उद्यान वाटिका में वृक्ष लगाया तथा यूनियन प्रतिनिधियों से वार्ता की। 
              इसके उपरांत त्रिपाठी ने गोण्डा स्टेशन पर मुख्य प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया एस्केलेटर, फुटओवर ब्रिज, खान-पान स्टाल, बुकिंग व आरक्षण कार्यालय, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, महिला एवं पुरूष रिटायरिंग रूम, स्टेशन पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था को देखा। इस दौरान प्लेटफार्मो एवं स्टेशन परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की।
      इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा संजय श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 रमेश चंद्र, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार एस.डी.पाठक, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (ओ.एण्ड.एफ) फणीद्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड.वैगन) रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय विपिन कुमार यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी  धमेंद्र यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/आॅपरेशन देवेन्द्र वर्मा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature