Nature

निर्माण में गुणवत्ता युक्त ईट, सीमेंट, मौरंग एवं गिट्टी का प्रयोग मानक के अनुरूप करायें:- डी0एम0

निर्माण में गुणवत्ता युक्त ईट, सीमेंट, मौरंग एवं गिट्टी का प्रयोग मानक के अनुरूप करायें:- डी0एम0

कृषकों को अच्छी प्रजाति के कम लागत में अधिक उपज देने बीज लगाने की सलाह दें:- अविनाश।

हरदोई से रोहित कुमार दीक्षित की रिपोर्ट









हरदोई जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना के साथ बिलग्राम चुंगी स्थिति कृषि फार्म परिसर में प्रारम्भिग दौर में निर्माणाधीन कृषि सभागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दीवार एवं विम निर्माण में कमियां पाये जाने तथा गुणवत्ता युक्त मौरंग न होने पर निर्माण एजेंसी आरईएस के जेई पुनीत गुप्ता पर आक्रोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिये प्रारम्भिक निर्माण की सारी कमियां तत्काल प्रभाव से सम्बन्धित ठेकेदार से करायें और निर्माण में गुणवत्ता युक्त ईट, सीमेंट, मौरंग एवं गिट्टी का प्रयोग मानक के अनुरूप करायें।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ भ्रमण कर कृषि फार्म पर लगाये गये विभिन्न प्रजातियों धान आदि फसलों को देखा तथा डीडी कृषि से कहा कि जनपद कृषकों को फसलों में अच्छी प्रजाति के कम लागत में अधिक उपज देने बीज लगाने की सलाह दें। निरीक्षण के दौरान डीडी कृषि नन्द किशोर, अधिशासी अभियंता पीडिब्लूडी द्वितीय श्री अहिरवार, सहायक अभियंता डीआरडीए राजेश कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature