Nature

मुस्कुराता बचपन मलिन बस्तियों में 3 वर्षों से अधिक समय से निरंतर संचालित एक संस्था है,जो लगभग 400 बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है,

मुस्कुराता बचपन मलिन बस्तियों में 3 वर्षों से अधिक समय से निरंतर  संचालित एक संस्था है,जो लगभग 400 बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है,










 बक्शीपुरा निवासी समाजसेवी दीपक श्रीवास्तव जी द्वारा संचालित मुस्कुराता बचपन का उद्देश्य है कि  हर बच्चा शिक्षित हो,जो गरीब बच्चे शिक्षा से दूर है,उन बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर ,पढ़ाई के प्रति जागरूक करना वह शिक्षित करना है, मुस्कुराता बचपन लगभग 5 मोहल्ले में संचालित है, जिसमें गरीब , मजदूर, के बच्चें निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं,
दीपक श्रीवास्तव बताते हैं कि बच्चों को जागरूक कर वे सरकारी विद्यालय में बच्चों का प्रवेश करा देते हैं,तत्पश्चात बच्चो प्रतिदिन शाम पांच से छह बजें तक पढ़ाते हैं, जिसमें के
ट्रस्टी अरूण कुमार सिंह जी का लगातार सहयोग रहा है, अरूण जी बच्चों को हमजा पुरा, घसियारी पुरा में सैकड़ों बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं,
जैसा कि आप सभी को ज्ञात है क्रोना महामारी में सभी शिक्षण संस्थाएं बंद थी, इसे के चलते लगभग साल भर मुस्कुराता बचपन बंद रहा , पुनः सरकार के आदेश के बाद मुस्कुराता बचपन 1 सितंबर प्रारंभ हो चुका है ,बच्चों में भारी उत्साह है,बच्चे खेल खेल में पढ़ रहे हैं,
मुस्कुराता बचपन चांदमारी में गावट मंदिर में प्रारंभ हो चुका है, जिसमें रेखा गौतम, पूजा गौतम, नंदनी गौतम जी लगभग 150बच्चों को  निशुल्क शिक्षा दे रही है
बक्शिपुरा घोषिनबाग में मुस्कुराता बचपन प्रारंभ हो चुका है, जिसमें बी ए की छात्रा कृतिका निगम जी 60 बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही है,
घसियारी पुरा में सीएमएस के सामने मुस्कुराता बचपन प्रारंभ हो  चुका है जिसमें 60 बच्चों को आदित्य भारत जी व राहुल शर्मा जी निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं। मुस्कुराता बचपन के ट्रस्टी अरूण कुमार सिंह जी,
रेखा गौतम,पूजा गौतम, नंदनी गौतम, कृतिका निगम, आदित्य भारत, राहुल शर्मा लगातार 3 वर्षो से संस्था में निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं


दीपक श्रीवास्तव
    संचालक
8562948152
मुस्कुराता बचपन

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature