Nature

आज़ादी के 75वें वर्ष पर “आज़ादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत सीमांत मुख्यालय तेजपुर (असम) से चलकर राजघाट नई दिल्ली तक जाने वाली सशस्त्र सीमा बल की साईकिल रैली के सन्दर्भ में ।

प्रेस नोट
आज़ादी के 75वें वर्ष पर “आज़ादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत सीमांत मुख्यालय तेजपुर (असम) से चलकर राजघाट नई दिल्ली तक जाने वाली सशस्त्र सीमा बल की साईकिल रैली के सन्दर्भ में ।







            उपरोक्त सन्दर्भ में सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 24.09.2021 को 1700 बजे सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित साइकिल रैली का सेंट विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल ईटावा पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया । स्वागत समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्री उमेश चन्द्रा (सिटी मजिस्ट्रेट ईटावा),  श्री डॉ. आनन्द प्रिंसिपल(सेंट विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल ईटावा),  श्री सिध्दार्थ (एस.डी.एम. ईटावा),  श्री साहिब सिंह(सुबेदार मेजर) (एन.सी.सी. ईटावा), एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड, एनजीओ -एक विचित्र पहल की टीम,  कार्यवाहक कमांडेंट श्री स्वर्णजीत शर्मा के साथ 59वी वाहिनी एसएसबी के कार्मिकों ने व एसएसबी की बैंड पार्टी द्वारा, रैली के प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया गया . स्वागत समारोह की कुछ तस्वीरे आपके अवलोकन हेतु सादर प्रेषित है :-

सादर,

श्री स्वर्णजीत शर्मा , कार्यवाहक कमांडेंट,
59वी वाहिनी स.सी.ब.नानपारा(बहराइच)

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature