Nature

अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा एवं जैन सेवा समिति द्वारा आज ललितपुर के गौरव श्रीमती किरण जैन राकेश जैन सतभैया के सुपुत्र श्री प्रखर जैन के आईएएस की यूपीएससी परीक्षा में 90 वा स्थान पाने पर फूल मालाओं से उनका अन्नपूर्णा भोजन शाला में जिला अस्पताल में स्वागत किया

अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा एवं जैन सेवा समिति द्वारा आज ललितपुर के गौरव श्रीमती किरण जैन राकेश जैन सतभैया के सुपुत्र श्री प्रखर जैन के आईएएस की यूपीएससी परीक्षा में 90 वा स्थान पाने पर फूल मालाओं से उनका अन्नपूर्णा भोजन शाला में जिला अस्पताल में स्वागत किया गया एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया तथा संस्था द्वारा उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया देश की






 सर्वोच्च सेवा यूपीएससी में 90 बार स्थान पाने पर एवं शहर का मान पूरे देश में बढ़ाने पर श्री प्रखर जैन को अन्नपूर्णा सेवा संघ एवं जैन सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया और उम्मीद की गई कि वह आगे बढ़कर हमारे देश का मान रखेंगे अपनी योग्यता के दम पर देश में सेवा करेंगे जिस प्रकार उन्होंने पुराना काल में अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा की जा रही सेवाओं के चलते अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक की स्थापना के लिए पहल की थी और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए एवं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व्यवस्था कर ललितपुर में अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक की स्थापना करने में सराहनीय पहल की थी जिससे ललितपुर में अनेक मरीजों को अन्नपूर्णा ऑक्सीजन से लाभ हुआ तथा बचाने में सहायक हुए सेवा की यह सोच रखने वाले श्री प्रखर जैन निश्चित रूप से आईएएस बनकर देश में ललितपुर का नाम रोशन करेंगे और जनहित में कार्य करेंगे ऐसा के साथ इस अवसर पर अन्नपूर्णा सेवा संघ के उपाध्यक्ष श्री जगदीश सिंह  सरदार आदर्श रावत कोषाध्यक्ष श्री स्वदेश अग्रवाल, जैन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री दीपक बुखारिया डॉक्टर शैलेंद्र जैन श्री अनुपम गुप्ता श्री सुशील भट्टाचार्य श्री शुभम अग्रवाल श्री सम्राट समैया श्री आनंद कुशवाहा एवं शैलेश जैन, महाराजा उदित जैन जड़ी बूटी आदि ने उनका सम्मान किया। इस अवसर पर श्री प्रखर जैन की माताजी श्रीमती किरण जैन, श्रीमती अंजू जैन, भाई प्रवेश जैन, श्रीमती रवि जैन, श्री संजय जैन का भी सम्मान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature