Nature

शहर की बदहाल सड़कों, बजबजाती नालियों, चारों तरफ फैले कूड़े को साफ व दुरूस्त कराने के सम्बन्ध में एआईएमआईएम ने निकाला जुलूस,नगर मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन,



शहर की बदहाल सड़कों, बजबजाती नालियों, चारों तरफ फैले कूड़े को साफ व दुरूस्त कराने के सम्बन्ध में एआईएमआईएम ने निकाला जुलूस,नगर मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन,




अगर शीघ्र ही हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया जो बहराइच शहर को किया जाएगा जाम: मौलाना सिराज मदनी

 बहराइच नगरपालिका के अंतर्गत आने वाली शहर की बदहाल सड़कों, बजबजाती नालियों टूटी हुई सड़को नालियों चारों तरफ फैले हुए कूड़े को साफ,और कूड़े के ढेरों को साफ एवं दुरूस्त कराने के सम्बन्ध में लोगों को समस्याओं को लेकर आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के 286 विधानसभा प्रभारी मौलाना सिराज अहमद मदनी की क़यादत में मोहल्ला सालार गंज से चांद पुरा चौराहा,अमीर माह, घंटाघर,पीपल चौराहा होते हुए नगर पालिका तक जुलूस निकाला गया इस जुलूस में पुरूषों के अलावा अधिक संख्या में महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे मौलाना सिराज अहमद मदनी ने नगरपालिका ग्राउंड में नगर मजिस्ट्रेट को 14 मांगों पर आधारित ज्ञापन सौंपा,जिन समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन दिया गया वह निम्नलिखित है,1:-नगरपालिका के अंतर्गत आ रही सड़कों की मरम्मत की जाए,2:- नालियों की सफाई और नालियों के पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन की व्यवस्था की जाए, 3:- मोहल्ले के छोटे-छोटे तिराहे,दो राहों पर कूड़ेदानों की व्यवस्था की जाए, 4:- खुली नालियों को बंद करने की व्यवस्था की जाए, 5:- दरगाह फ्लाई ओवर से गुल्ला बीर मंदिर को जाने वाले रास्ते को तत्काल प्रभाव से सही कराया जाए,6:- जल भराव वाली सड़कों पर मशीन द्वारा पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए,शहर के अंदर नगरपालिका की सड़कों की मरम्मत हो और जहां पानी की निकासी ना होने की वजह से जलभराव है वहां नालों का निर्माण करा कर नई सड़कें बनाई जाए, 8:- मुख्य मार्गों पर कहीं भी पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ की व्यवस्था नहीं है, फुटपाथ पूरी तरह से मलबे और कीचड़ से भरे हुए हैं उनको साफ कराया जाए,9:-सययद सालार मसूद गाजी की सरजमीं को साफ सुथरा किया जाए इस अवसर पर उत्तर प्रदेश संयुक्त सचिव अल्ताफ अहमद मेकरानी, उत्तर प्रदेश के यूथ सचिव दिलकश सुल्तानपूरी,देवी पाटन मंडल अध्यक्ष मकीन अहमद मेकरानी, देवीपाटन मंडल सचिव मुबारक सलमानी, यूथ जिलाध्यक्ष रियाज़ अहमद एडवोकेट,जिला सोशल मीडिया प्रभारी कामरान पठान, पूर्व जिलाध्यक्ष मिर्जा शमीम बेग, पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी अकरम सईद, पयागपुर विधानसभा अध्यक्ष बख्तियार अहमद, मटेरा विधानसभा यूथ अध्यक्ष इरशाद अहमद, महिला विंग की जिलाध्यक्ष नसरीन बानो, महासचिव समरीन फातमा के अलावा सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा नगरपालिका की अंदेखी से पीड़ित सैकड़ों पुरूष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature