Nature

जनपदश्रावस्ती तहसील इकौना मे चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती में बुधवार को एनसीसी कैडेट के छात्रों ने सड़क सुरक्षा

रिपोर्टर राजकुमार गुप्ता स्रावस्ती लखनऊ
लखनऊ --  जनपद स्रावस्ती तहसील इकौना मे चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती में  बुधवार को एनसीसी कैडेट के छात्रों ने  सड़क सुरक्षा






  सप्ताह के अंतर्गत  पोस्टर प्रतियोगिता  प्रधानाचार्य मुन्ना लाल यादव की अध्यक्षता में  आयोजित की गई । इस दौरान  प्रधानाचार्य मुन्ना लाल यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा उपायों के प्रयोग से  सड़क हादसों की रोक-थाम और बचाव किया जा सकता है । प्रधानाचार्य ने कहा कि  सड़क पर यात्रा करते समय  लोगों को बचाने के लिये पटरियो पर चलना चाहिए । यह सड़क इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को सुरक्षित रखने के लिये जैसे पैदल चलने वाले, दो-पहिया, चार-पहिया व ट्रैक्टर ट्राली  बडे वाहनो से दूरी बनाकर किनारे चलना चाहिए । सभी लोगों के लिये उनके पूरे जीवन भर सड़क सुरक्षा उपायों का अनुसरण करना बहुत ही अच्छा और सुरक्षित है। सभी को गाड़ी चलाते समय या पैदल चलते वक्त दूसरों का सम्मान करना चाहिये और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिये।  51 यूपी एनसीसी बटालियन एनसीसी आफिसर  राजेश कुमार यादव  ने कहा कि सड़क किनारे हादसें, चोट और मृत्यु को टालने के लिये बहुत महत्वपूर्ण पहलूओं में  सड़क पर लोगों की सुरक्षा के लिए हेल्मेट लगाकर चले और एयर फोन कान मे लगाकर बात न करे तथा मोबाइल से बात न  करना दुर्घटना से बचना ही संभव है  । दुर्घटनाओं और मृत्यु की पूरी सूचना के बारे में राष्ट्रीय सांख्यिकीय आँकड़ों के आधार पर सड़क सुरक्षा के महत्व का हम मूल्यांकन कर सकते हैं। लगभग 42% मामलों में पैदल चलने वाले और एक तरफ लापरवाही, तेज गति, एयरफोन, मोबाइल का सड़क इस्तेमाल करने वाले होते हैं। उक्त अवसर पर खेल शिक्षक संतोष कुमार यादव ,  तेज कुमार वर्मा शशि भूषण शुक्ला, रामचंद्र वर्मा व  विद्यालय के एनसीसी कैडेट छात्र छात्राए मौजूद रहे l

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature