Nature

गणेश चतुर्थी पर कीर्तन की रही धूम, पत्रकार हुऐ सम्मानित

गणेश चतुर्थी पर कीर्तन की रही धूम, पत्रकार हुऐ सम्मानित




गोण्डा...नाद और वाद्य अनादि काल से ब्रह्माण्ड में गुंजायमान है। मां सरस्वती का वाद्य वीणा,कृष्ण की मुरली,महेश्वर का डमरु,सूचना  प्रसारण के जनक नारद मुनि सहित सभी देवी देवताओं का संगीत मुख्य विषय रहा है।संगीत से भजन और भजन से आराध्य प्रसन्न होते हैं। उक्त बातें दस दिवसीय गणेश महोत्सव के समापन पर भजन संध्या कार्यक्रम में मां वीणा म्यूजिकल पोस्ट ग्रुप द्वारा





 आयोजित"पत्रकार सम्मान"में वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र लाल गुप्ता ने इंजीनियर डी के श्रीवास्तव के आवास पर कहीं।
      न्यू जानकी नगर कालोनी इंजीनियर डी के श्रीवास्तव के यहाँ चल रहे  दस दिवसीय गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में मां वीणा म्यूजिकल पोस्ट ग्रुप द्वारा वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र लाल गुप्ता,पत्रकार सुश्री पुनीता मिश्रा,पत्रकार अतुल श्रीवास्तव,का इंजीनियर दिलीप कुमार और श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण कर लेखनी व अंगवस्त्र प्रदान कर पत्रकारों को सम्मानित किया गया।जनपद के प्रसिद्ध भजन गायक राजकुमार श्रीवास्तव, श्रेष्ठ भजन गायक कपीश्वर अग्रवाल, मधुर भजन गायक देवेन्द्र कुमार,और मनीष श्रीवास्तव,सजल,रोहित मिश्र के सुरीले धुन पर भक्तगण मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे।उक्त भजन संध्या और सम्मान सामारोह में चित्रांश कल्याण समिति के संरक्षक विनोद कुमार श्रीवास्तव,प्रेम शंकर लाल,डॉ॰ राजेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव,अर्चना श्रीवास्तव, रीना,सुनिधि,श्रीमती प्रतिभा शुक्ला,स्मृति शुक्ल, विनीता दीक्षित, सुनीता सिंह, मोना,अंजू शर्मा, किरन सिंह, संध्या दूबे,मधु शर्मा आदि सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मां वीणा म्यूजिकल पोस्ट ग्रुप के संचालक प्रमोद नंदन श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature