Nature

गोंडा से आवैश अंसारी की रिर्पोट एकता और अनुशासन के साथ.एनसीसी में सर्वांगीण विकास होता है कर्नल सुनीत सिंह शौर्य चक्र

गोंडा से आवैश अंसारी की रिर्पोट 
एकता और अनुशासन के साथ.एनसीसी में सर्वांगीण विकास होता है कर्नल सुनीत सिंह शौर्य चक्र






            48 यूपी बटालियन एनसीसी गोंडा के अंतर्गत कमान अधिकारी कर्नल सुनीत सिंह शौर्य चक्र के निर्देश पर स्थानीय पुलिस लाइन में श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी बड़गांव गोंडा के छात्र छात्राओं का एनसीसी प्रथम वर्ष में चयन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं लिखित परीक्षा संपन्न हुआ संस्था के प्रधानाचार्य मेजर राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस भर्ती में 177 छात्र 38 छात्राएं सम्मिलित हुई कमान अधिकारी कर्नल सुनीत ने इस अवसर पर कहा कि अच्छे कैडेटों के चयन से संस्था एवं बटालियन का नाम रोशन होगा और पूरे जनपद से अच्छी प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें लक्ष्य की ओर पहुंचाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है एनसीसी के कैडेटों को भारतीय सेना में भर्ती हेतु विभिन्न प्रकार के छूट प्राप्त हैं
        भर्ती में मेजर राजेश दिवेदी सहित सूबेदार मेजर इंद्रजीत सिंह सूबेदार वीरेंद्र नायब सूबेदार दिगंबर बटालियन हवलदार मेजर जेजे सैनी हवलदार शाकिर अली हवलदार अशोक हवलदार गम बहादुर उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature