Nature

➡️विधायक मोना ने ग्रामीणों को सौंपी सड़क सौगात, प्रमोद ने बहुमुखी विकास की मजबूती का दिलाया भरोसा।➡️उमरार मे जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना।

➡️विधायक मोना ने ग्रामीणों को सौंपी सड़क सौगात, प्रमोद ने बहुमुखी विकास की मजबूती का दिलाया भरोसा।
➡️उमरार मे जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना।
➡️उमरार मे जनसभा को संबोधित करते हुए सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी।





लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने शनिवार को सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के साथ उमरार मे एक करोड़ बयालिस लाख पन्चान्वें हजार की लागत से बनने वाली पिच मार्ग की ग्रामीणों को सौगात दी। क्षेत्र के उमरार से घोरहा तक निर्मित होने वाली इस सड़क के बन जाने से पण्डित का पुरवा, मुन्ना का पुरवा, मिश्रन का पुरवा जैसे अन्य गांव के लोग भी बेहतर संसाधन से जुड़ सकेगें। लोक निर्माण विभाग द्वारा ढाई किलोमीटर सड़क सौगात मिलने पर लोगों मे विधायक मोना को लेकर खुशी भी झलकी दिखी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुरखास मे विकास का योजनागत ढांचा सदैव मजबूत नजर आयेगा। उन्होनें क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा क्षेत्र मे सड़क तथा पुरवों के विद्युतीकरण एवं स्वास्थ्य तथा पेयजल सुविधाओं को लेकर चलाए गए मिशन की भी सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रामपुरखास का बहुमुखी विकास की मजबूती ही उनका ध्येय है। उन्होनें कहा कि जनता के सहयोग से इस विधानसभा क्षेत्र केा प्रदेश का आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए सभी जरूरी योजनाएं तेजी से संचालित होती दिखेगी। कार्यक्रम का संयोजन प्रधान राजकुमार ने किया। संचालन बृजेन्द्र सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन पूर्व प्रधान मुस्ताक अहमद द्वारा किया गया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, मुन्ना सिंह परिहार, अशोकधर द्विवेदी, मुन्ना सिंह, सिंकू सिंह, गुडडू सिंह आदि रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature