Nature

जरवल बहराइच प्रधानमंत्री सड़क का मानक के विपरीत निर्माण होने पर भाकियू जनशक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र/

जरवल बहराइच
प्रधानमंत्री सड़क का मानक के विपरीत निर्माण होने पर भाकियू जनशक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र/




जनपद बहराइच जरवल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नए पुरवा से गोदौरा गांव तक लगभग 2006 में प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण किया गया था, जो काफी अब जर्जर हो चुका था/ उक्त सड़क को लेकर भाकियू संगठन द्वारा मरम्मत की आवाज पूर्व में उठाई गई, जिस पर प्रशासन द्वारा गंभीरता पूर्वक जांच कराने के उपरांत पुनः सड़क की मरम्मत का काम होना सुनिश्चित किया गया/




लेकिन ठेकेदार एसबी सिंह द्वारा उक्त प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण मानक के विपरीत किया जा रहा है/ ठेकेदार द्वारा पूर्व में लगाई गई दोनों तरफ लगभग लाखों की संख्या में ईटों को उखाड़ने के उपरांत भेज दिया गया और अब दोनों तरफ ईट का प्रयोग भी नहीं किया गया है/ जिससे सड़क बरसात में कट सकती है/ भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव युवा प्रकोष्ठ रजीउद्दीन बच्छन ने उक्त समस्या को लेकर ठेकेदार से फोन पर बात किया लेकिन ठेकेदार द्वारा कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया/ भारतीय किसान यूनियन के मुख्य जिला मीडिया प्रभारी अशोक मिश्र "अन्ना भैय्या" ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा डामर की जगह काला आयल मिलाकर के सड़क का निर्माण किया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है/ उन्होंने बहराइच के डीएम से जांच कराकर ठेकेदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की तथा सरकार द्वारा बनाई जा रही रोड मानक के अनुसार बनाए जाने का निवेदन भी किया/ धर्म चंद्र महेश भाकियू जनशक्ति संगठन जिलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सड़क का निर्माण मानक के अनुसार नहीं किया गया तो प्रधानमंत्री सड़क पर ही बैठकर वह आंदोलन करने के लिए विवश होंगे/ 





इस मौके पर- जलील अहमद, फुरकान अहमद, बालकराम गौड़, गुल्ले, संत बली, भरोखन सिंह, गुलाब सिंह, गुणवंत प्रसाद सिंह, जानकी प्रसाद शुक्ला, देवेश कुमार मिश्र सहित सैकड़ों लोग रहे मौजूद/

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature