Nature

लखनऊसांसद संगमलाल गुप्ता पिटाई मामले पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस।



लखनऊ

सांसद संगमलाल गुप्ता पिटाई मामले पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

प्रमोद तिवारी का बयान--









12 बजे उन्हें आना था लेकिन वो ढाई बजे आये

संगमलाल गुप्ता अपने समर्थकों केसाथ मंच पर आए

मैंने और आराधना मिश्रा ने उन्हें कुर्सी दी

मंच पर अधिकारियों के रोकने के बावजूद वो आये

ओमप्रकाश ,गुड्डू पांडेय अन्य के कहने पर वो आ गए

जब वो मंच पर आए तो मंच के नीचे से नारेबाजी होने लगी

मोना ने भी समझाया लेकिन वो मंच से नही उतरे

गाड़ी तक जाने के तक उनके साथ कोई घटना नहीं होती

जब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करने बैठे तो कपड़े फ़टे थे

मेरी चुनौती है कि वो मार खाने का वीडियो दिखाए

जब ये घटना हुई तो न मैं था न मेरे समर्थक वंहा है

ये एफआईआर मेरे खिलाफ नही है ये मेरे 42 साल के राजनीतिक अनुभव का अपमान है

सांसद ने अपना शर्ट फाड़ा या फड़वाया

सरकारी कार्यक्रम का माइक उन्होंने तोड़ दिया

उत्तेजित भीड़ ने गुड्डू पांडेय को पीटा

सांसद ने अपने शैडो से एफआईआर लिखवाई 

जिनके वीडियो वायरल है तो गुड्डू पाण्डेय है

सांसद को झूठी अफवाह नही फैलानी चाहिए

मंच पर 14 लोगों को लेकर सांसद क्यो चढ़े

जिनकी उनकी उम्र है उतना मेरा राजनीतिक अनुभव है

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature