Nature

मुस्कुराता बचपन संस्था के माध्यम से शहर के मलिन बस्तियों में रह रहे लगभग 400 ग़रीब बच्चों में निशुल्क शिक्षा का दीप जला रहे शहर के जिम्मेदार युवा



मुस्कुराता बचपन संस्था के माध्यम से  शहर के मलिन बस्तियों में रह रहे  लगभग 400 ग़रीब बच्चों में निशुल्क शिक्षा का दीप जला रहे शहर के जिम्मेदार युवा









मुस्कुराता बचपन समाज सेवी दीपक श्रीवास्तव द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा देने वाली एक संस्था है। जिसमें 400 बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं,शहर के व्यापारी व प्रतिष्ठित लोगों का मिल रहा सहयोग,
जैसा कि आप सभी परिचित हैं मुस्कुराता बचपन चांदमारी में गावट माता मंदिर प्रांगण में संचालित है , जिसमें लगभग 150 बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है,उनकी शैक्षिक जानकारी के आधार पर ३ भागों में बांटा गया है , नवरात्रि पर्व में 9दिन दुर्गामां* की मूर्ति इसी प्रांगण में स्थापित होती है ।
जिसे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों का स्थान परिवर्तित कर दिया गया है, जिसमें मोहल्ले वासियों का भर पूर सहयोग मिला, सभी मोहल्ले वासियों ने अपने अपने घर की तरफ जाने वाली मुख्य मार्ग पर, बच्चों को बैठने के लिए जगह दी

पहली सड़क पर पहले
भाग में 5,6,7 के बच्चें है जिन्हें एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा रेखा गौतम जी लगभग 3वर्षों से निशुल्क शिक्षा दे रही है

दूसरे भाग में 2,3,4 के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसमें एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा पूजा गौतम जी लगातार ढाई वर्षों से निशुल्क शिक्षा दे रही है।

दूसरी सड़क पर तिसरे भाग में नर्सरी के जी व कक्षा एक के बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसमें एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा नंन्दनी गौतम जी निशुल्क शिक्षा दे रही है।

वहीं बक्शीपुरा घोसिनबाग में लगभग 60 बच्चें निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे । जिन्हें दो भागों में बांटा गया
प्रथम भाग में कक्षा नर्सरी,केजी,एक के बच्चें है।
वहीं द्वितीय भाग में कक्षा 2,3,4 के बच्चे हैं।
जिन्हें बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा कृतिका निगम जी लगभग 2 वर्षों से निशुल्क शिक्षा दे रही है ।

घसियारी पुरा सी एम एस के पास     भी मुस्कुराता बचपन संचालित है जहां लगभग 65 बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है।
जिसमें बच्चों को उनकी योग्यता के आधार पर दो भागों में बांट दिया गया है
प्रथम भाग में 4,5,6 के बच्चें है जिन्हें मुस्कुराता बचपन के ट्रस्टी अरूण कुमार सिंह जी निशुल्क शिक्षा दे लगभग रहे हैं। 

दूसरे भाग में कक्षा 1,2,3 के बच्चें है जिन्हें बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा आराधना श्रीवास्तव जी निशुल्क शिक्षा दे रही है।

मुस्कुराता बचपन लगातार, अंजनी गुप्ता,प्रशांत भारत, आदित्य भारत, राहुल शर्मा, सचिन प्रजापति, नेहा कुमारी, दीप्ति श्रीवास्तव, अदिति श्रीवास्तव,नीलू साहू जी के कठिन परिश्रम से सफल हुआ है।


दीपक श्रीवास्तव
8562948152
संचालक
मुस्कुराता बचपन 
बहराइच

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature