Nature

प्रेस नोट. 59 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा में पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों को नमन एवं श्रद्दांजलि दिया गया

प्रेस नोट.    59 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा में पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों को नमन एवं श्रद्दांजलि दिया गया







 दिनांक 21.10.2021 को 59 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के प्रागण में पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों की शहादत को याद कर के उनको स्मरण किया गया साथ ही आरक्षी ( सा . ) घनश्याम गुर्जर 59 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा जो दिनांक 14.10.2016 को जम्मू कश्मीर ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए , उनकी शहादत को याद कर पुष्पचक्र श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्दांजलि दिया दिया | जिसमे वाहिनी के अधिकारी / कार्मिको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | इस अवसर पर श्री स्वर्णजीत शर्मा , कार्यवाहक कमांडेंट 59 वी वाहिनी ने बताया कि भारत में हर साल 21 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है । यह दिन उन पुलिसकर्मियों की शहादत को याद करने और उनके सम्मान में मनाया जाता है , जिन्होंने ने अपना जीवन अपने कर्तव्यों का पालन करने में लगा दिया । पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हाँट स्प्रिंग में भरी हधियारो से लैस चीनी सैनिको द्वारा बीस भारतीय सैनिकों पर हमला किया गया था , जिसमे 10 भारतीय पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और 07 को बंदी बना लिया गया था | उस दिन के बाद से हर साल 21 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है और शहीदों की शहादत को याद कर के उनको शत शत नमन एवं श्रद्धांजलि दिया जाता है | इस कार्यक्रम के दौरान श्री सुरेश के सहायक कमांडेंट , निरीक्षक ( सा . ) बालकिशन जयसवाल एवं वाहिनी के समस्त अधीनस्थ अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे |

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature