Nature

श्रावस्ती प्रदेश सरकार द्वारा जनपद श्रावस्ती में सुगम यातायात व्यवस्था है

श्रावस्ती प्रदेश सरकार द्वारा जनपद श्रावस्ती में सुगम यातायात व्यवस्था है







 उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा इकौना में रोडवेज बस स्टॉप की स्थापना 1975 में की गई थी बस स्टॉप पर कर्मचारियों की नियुक्ति जो यात्रियों को टिकट बनाकर देते थे कई वर्ष पूर्व उक्त कर्मचारियों को सरकार द्वारा हटा दिया गया तथा रखरखाव के अभाव में बस स्टॉप इकौना झाड़ियों में तब्दील हो गया खिड़की दरवाजे अराजक तत्व तोड़कर उठा ले गए बस स्टॉप इकौना पर बाउंड्री वाल तथा बस स्टॉप की इमारत अपना पहचान खो चुका है उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस चालको परिचालकों एवं डग्गामार वाहनों के आपसी मिलीभगत होने के कारण खाना पूर्ति हेतु कुछ बसें रुकते हैं शेष ब से बायपास मार्ग से बहराइच के लिए चले जाते हैं जिससे सरकार को काफी राजस्व के हानि होती है बस स्टॉप कूड़ा कचरा  का अंबार लगा रहता है नगर पंचायत इकौना में कार्य रथ सफाई कर्मी के लापरवाही के कारण जो यात्री बहराइच बलरामपुर यात्रा हेतु बस स्टॉप पर आते हैं वह अपने मुंह को कपड़ा से ढके रहते हैं बस स्टॉप पर लावारिस जानवरों द्वारा मल मूत्र करने से जगह जगह जानवरों के मल के ढेर देखे जा सकते हैं वर्तमान विधायक श्रावस्ती राम  फेरन पांडे द्वारा बस स्टॉप के कायाकल्प हेतु आश्वासन दिया गया वह मात्र शो पीस बनकर रह गया

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature