Nature

श्रावस्ती शिक्षा क्षेत्र गिलौला के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नाउन पुरवा ग्राम पंचायत को मुबारकपुर पुर में कार्यरत सफाई कर्मी के लापरवाही के कारण प्राथमिक विद्यालय नाउन पुरवा में जगह जगह खरपतवार उग आए हैं

श्रावस्ती शिक्षा क्षेत्र गिलौला के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नाउन पुरवा ग्राम पंचायत को मुबारकपुर पुर में कार्यरत सफाई कर्मी के लापरवाही के कारण प्राथमिक विद्यालय नाउन पुरवा में जगह जगह खरपतवार उग आए हैं








 यहां  पर कार्यरत रसोईया द्वारा विद्यालय की साफ सफाई की जाती है  कोर्ट मुबारकपुर ग्राम पंचायत मजरे नाउन पुरवा जगह जगह कूड़ा कचरा अंबार लगा रहता है नालियों में पॉलिथीन तथा मिट्टी रोड़े फटे होने के कारण कुआं के समीप खड़ंजा पर गंदा पानी जमा रहता है   नाली की सफाई ना होने से मच्छरों का प्रकोप बना रहता है मच्छर काटने से बीमारी फैलने के प्रबल आशंका जताए जा रहे हैं विद्यालय में खरपतवार उगने व साफ सफाई ना होने से विषैले जीव जंतुओं के जमा होने से किसी ना किसी दिन अनहोनी घटना घटित हो सकती है 2 दिन पूर्व खरपतवार से एक सांप निकला था जिसको किसी तरह से शिक्षिका तथा बच्चों ने भगाया था यहां पर सफाई कर्मी आए दिन प्रधान के घर पर दस्तक देते हुए तथा करते हुए देखा जा सकता है
केके गुप्ता श्रावस्ती

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature