Nature

आईपीएल के तीन महिला समूह गन्ने की नर्सरी में अव्वल जरवल बहराइच

आईपीएल के तीन महिला समूह गन्ने की नर्सरी में अव्वल

जरवल बहराइच 






इंडियन पोटाश लिमिटेड की चीनीमिल जरवल रोड द्वारा बुधवार को मिल क्षेत्र के 20 केंद्रों पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया जिसमें विशेषज्ञों द्वारा किसानों को नई तकनीक से गन्ना बुवाई कर बेहतर उत्पादन करने व सरकार द्वारा जारी सट्टा नीति तथा नई प्रजाति के गन्ना रोपण की जानकारी सजीव प्रसारण के माध्यम से दी गई। आईपीएल चीनी मिल जरवल रोड द्वारा मिल एरिया के 20 केंद्रों पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जिसमें बिलहरी, बेहटा, मोहर, तरहटा, पारा खास, चंगेरिया,अलीनगर, खेसुआ, जतौरा, भरथा शाहबाजपुर, उपधी, परसा, फतेहपुर, गोड़हिया 4 समेत 20 केंद्रों पर किसानों का जमावड़ा रहा कार्यक्रम मुख्य अतिथियों में सहायक निदेशक गन्ना संस्थान रजनपुर गोंडा,कृषि वैज्ञानिक डॉ एस पी शुक्ला व डॉक्टर ए के सिंह ने केंद्रों पर उपस्थित किसानों को गन्ने की नर्सरी तैयार करने तथा उसके पौधरोपण व उत्पादन के बारे में विधिवत जानकारी दी, जिला गन्ना अधिकारी बहराइच शैलेश कुमार मौर्या द्वारा गन्ने की बेहतर नर्सरी के लिए तीन महिला समूह पूजा महिला समूह, दुर्गा महिला समूह व झुकिया महिला समूह को प्रशस्ति पत्र,कटर, कैरीबैग व साहित्य देकर सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त गन्ना विकास निरीक्षक राजेश कुमार,सचिव दीपक वर्मा, प्रबंधक लेखा विभाग ए के चतुर्वेदी, विभागाध्यक्ष उत्पादन अरविंद देशवाल, समेत तमाम मिल व गन्ना विभाग के अधिकारियों ने किसानों को गोष्ठियों के माध्यम से गन्ने के बेहतर उत्पादन के बारे में जानकारी दी। विभागाध्यक्ष गन्ना टी एस राणा ने बताया कि किसान गन्ने के बेहतर उत्पादन के लिए गन्ने की शीघ्र प्रजाति 0118, 980 14, 14021 व 15023 की बुवाई कर बेहतर उत्पादन ले सकते हैं जिसमें महिला समूह द्वारा अगेती प्रजाति के गन्ने की तैयार की गई नर्सरी अव्वल साबित हुई है उन्होंने बताया मिल क्षेत्र में गन्ने के बेहतर उत्पादक गुरबिलास वर्मा, अरुण प्रताप सिंह,उदित नारायण वर्मा, बिंदे सिंह, आदिल खान, दिनेश कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र व निशुल्क कैरी बैग, कटर साहित्य देकर सम्मानित किया गया। चीनी मिल परिसर में आयोजित महोत्सव में कृषक भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों गन्ना किसानों ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature