Nature

मोहल्ला तोपखाना के सभासद व वहां की जनता ने नगर पालिका परिषद नानपारा पर लगाया आरोप

मोहल्ला तोपखाना के सभासद व वहां की जनता ने नगर पालिका परिषद नानपारा पर  लगाया आरोप








मोहल्ले वासियों का कहना है कि सिर्फ हमारे वार्ड नम्बर 17तोपखाने में ही अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है आदर्श नगर पालिका के लिए कई बार सुंदरीकरण का आदेश हुआ है,
नगर पालिका में फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है जिसमें 84लाख का घोटाला दिखाया गया है जिसकी शिकायत माननीय सांसद जी द्वारा की गई है जिसमें शासनादेश मे लंबित है
मोहल्ले वासियों में दिखा बड़ा आक्रोश,
तोपखाना नानपारा में एक अति आवश्यक बैठक सभासद श्री समी उल्ला खान शोएब के आवास पर हुई बैठक का संचालन मास्टर असद यार बेग साहब ने की बैठक को संबोधित करते हुए असद यार बेग ने बताया कि वार्ड संख्या 17 मोहल्ला तोपखाना व मिरयासी मोहल्ला आंशिक के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।  नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जो बड़ी चिंता का विषय है दूसरे वक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि वार्ड नंबर 17 मिरयासी टोला व तोपखाना मे यदि विकास कार्य किया गया तो नगर पालिका परिषद का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा कार्य ना होने के कारण वार्ड में बहुत ज्यादा आक्रोश व्याप्त है तथा रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि नगर की सबसे चौड़ी रोड इसी मोहल्ले में है रोड में इतने ज्यादा गड्ढे हैं कि आए दिन एक्सीडेंट हुआ करते हैं और हमारे दरवाजे से होकर के बहुत बड़ा नाला गया है नाला भी पूरी तरीके से खुला है उस पर एक भी पत्थर नहीं बने हैं जिससे बहुत सारी बीमारी फैलने का अंदेशा है,मीटिंग को खिताब करते हुए वार्ड सभासद समी उल्ला खान शोएब ने बताया कि नगर पालिका  में भ्रष्टाचार चरम पैमाने पर पहुंच गया है कमीशन बाजी प्रत्येक कार्य में 40 से 50% लिया जा रहा है। नगर में कराए जा रहे संपूर्ण कार्य में गुणवत्ता व मानक को ताक पर रखकर कार्य कराया जा रहा है, पुरानी खराब इटों की गिट्टी डाली जा रही है,बहुत से फर्जी भुगतान किए जा रहे हैं, जिससे सरकार के करोडो रुपए बर्बाद हो रहे हैं बोर्ड फंड के भी लाखों रुपए की हेराफेरी व फर्जी भुगतान किया जा रहा है, डीजल में भी लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, फागिंग अधिकारियों पर भी कागज पर इसको दिखा कर फर्जी लाखों रुपए का भुगतान किया जा रहा है, अभी जल्द ही 8400000 रुपए का एक फर्जी टाइप का भुगतान किया गया है, जिस संबंध में क्षेत्रीय माननीय सांसद जी द्वारा इसकी जांच कराई गई है और जांच वह जांच शासन को लंबित है, सभासद ने बताया कि नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ना ही वार्ड नंबर 17 में सौतेला व्यवहार को बर्दाश्त किया जाएगा इसकी आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी इस संबंध में सभासद द्वारा अपर जिला अधिकारी महोदय बहराइच उपजिलाअधिकारी महोदय नानपारा को स्थिति से अवगत कराया जा चुका है और जल्द ही जिला अधिकारी महोदय वह मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल से मुलाकात कर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराई जाएगी और वार्ड नंबर 17 में किए जा रहे सौतेले व्यवहार से भी अवगत कराया जाएगा इस बैठक में मुख्य रूप से रईस आढ़ती,मुन्ने नवाब, मास्टर अख्तर, मुंशी मोहम्मद मियां, जामा मस्जिद के पेश इमाम इमाम, हुसैन मुस्तफा साहब,गुड्डू मुंशी, मोहम्मद जावेद,सांवले मोहम्मद आरिफ, सुलेमान, हशमत, इलियास, मोहम्मद आरिफ, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अब्दुल नासिर नानपारा

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature