Nature

श्रावस्ती विकास खण्ड गिलौला के अन्तरगत प्राथमिक विद्यालय नाउनपूरवा ग्राम पंचायत कोटमुबारकपुर की प्राधान शिक्षिका श्री मती अनीता देवी गुप्ता के शिक्षा के

श्रावस्ती विकास खण्ड गिलौला के अन्तरगत प्राथमिक विद्यालय नाउनपूरवा ग्राम पंचायत कोटमुबारकपुर की प्राधान शिक्षिका श्री मती अनीता देवी गुप्ता के शिक्षा के   







   प्रति देश के भावी नौ निहालो तथा देश के भावी कर्ण धारो को बड़े लगन से शिक्षा दे रही है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिल रहा है। अनीता देवी गुप्ता शिक्षिका की नियुकति वर्ष 2010 में सहायक शिक्षिका के रूप में हुई। लगातार शिक्षण कार्य करते हुए तथा विद्यार्थीयो तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ को अपना परिवार मानते हुए शिक्षण कार्य कर रही है। इनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र प्रत्यूष कसौधन पुत्र अम्बेश कुमार निवासी गिलौला निकट ब्लॉक सेण्टमोसेज विद्यालय के सामने इस छात्र ने वर्ष 2021 में कक्षा 5 उत्तीर्ण कर कक्षा 6 के लिए नवोदय विद्यालय मे चयन हो गया।
नं०=2. छात्रा का नाम लक्ष्मी पाठक पुत्री बड़कऊ पाठक सगरापुरवा ग्राम पंचायत कोटमुबारक़पुर कक्षा 5 उत्तीर्ण 2021 D farma Goverment College जौनपुर में Admission हुआ। 
नं०=3. छात्र का नाम कुलदीप पाठक पुत्र बड़कऊ पाठक सगरापुरवा ग्राम पंचायत कोटमुबारक़पुर कक्षा 5 उत्तीर्ण प्राथमिक विद्यालय नाउनपूरवा मे शिक्षा ग्रहण किया शिक्षा क्षेत्र गिलौला इनका नाम नवोदय विद्यालय में आया था। इंटर नवोदय से पास किया है। 2021 में JEE की तैयारी कर रहें हैं। साक्षात्कार प्रधानाध्यापक श्रीमती अनीता देवी से आप इस विद्यालय में कितने वर्षों से पढ़ा रही हैं?
उत्तर- मैं 11 वर्षों से इस विद्यालय में पढ़ा रही हूं। प्रश्न नं- 2. आपकी दैनिक दिनचर्या क्या है?
उत्तर- नियत समय से पूर्व विद्यालय पहुंचना तथा मां सरस्वती की वंदना करके विद्यालय खोलना इसके बाद प्रार्थना कराना। तत्पश्चात शिक्षण कार्य करना।
देश को ऐसे शिक्षिका अनीता देवी गुप्ता छात्र कुलदीप पाठक छात्रा लक्ष्मी पाठक छात्र प्रत्यूष कसौधन पर गर्व है।
प्रस्तुति के के गुप्ता संवाददाता श्रावस्ती

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature