Nature

वसीम रिजवी की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


Theवसीम रिजवी की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन






बहराइच। जिले के जरवल नगर पंचायत अहमद शाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी द्वारा पैगंबर हज़रत मुह़म्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी की जिससे गुस्साए लोगों ने वसीम रिजवी के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। अजीमुद्दीन के नेतृत्व में लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित नायब तहसीलदार विजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। तकिया मस्जिद इमाम मौलाना शाहआलम ने कहा की मरदूद वसीम रिजवी जो निहायत बदतमीज बत्तहजीब किस्म का आदमी है। हम हर कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन गुस्ताख ए रसूल को बर्दाश्त हरगिज़ नहीं किया जाएगा। आज उसने जो अल्फाज अदा किए हैं वह घोर निंदनीय हैं जिसकी हम निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि इस मरदूद को सख्त से सख्त सजा दी जाए। समाजसेवी अजीमुद्दीन अज्जी ने कहा इससे पहले भी यह कुरान शरीफ की आयतों को लेकर टिप्पणी की थी आज भारत जिसे सबसे बड़े धर्म निरपेक्ष राष्ट्र और गंगा जमुना तहज़ीब के लिए दुनिया जानती है उसकी आबोहवा खराब करने के लिये वसीम रिजवी जैसे इस्लाम के दुश्मन नफरत फैलाना शुरू कर दिये है। अजीमुद्दीन अज्जी ने कहा कि पैगंबर हज़रत मुह़म्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम के सदके हमारी गर्दनें हमारी जान कुर्बान हैं मगर अब बर्दाश्त की हद पार हो गई है। हम सरकार से उन नफरत के बीज बोने वालों की गिरफ्तारी और फांसी की मांग करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने इनको शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष नहीं बनाया जिसको लेकर बौखलाए वसीम रिजवी ने कुछ लोगों से मिलकर ही चुनाव से पहले प्रदेश में दंगा कराने की नियत से पैगंबर हज़रत मुह़म्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाली पुस्तक भी प्रकाशित की जिस के कवर पेज पर चित्रकारी अशोभनीय ढंग से प्रकाशित किया गया है। पुस्तक में मनगढ़ंत और तथ्यहीन बातें करके लोगों में क्रोधित कर और कई जगहों पर दंगे भड़काने की भरपूर साजिश रची है। ऐसी अशोभनीय भाषा का प्रयोग आज तक भारत में किसी भी धर्म आस्था समुदाय के लिए पूर्व में नहीं किया गया। जिसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। इस मौके पर सभासद शरीफ अहमद, सभासद फैजान अहमद, कमाल अहमद, मुफीद अहमद, मो० शरीफ, डॉ जीशान अहमद,फरमान, मो० शादाब पहलवान, मुफीद अहमद, लाइक अहमद, मोहम्मद इलियास, एवं हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। जिसको लेकर जरवल पुलिस प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए थाना जरवलरोड पुलिस बल उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature