Nature

कार्तिक पूर्णमासी के पावन पर्व पर भग्गडवा बाज़ार मेला में भारी भीड़

कार्तिक पूर्णमासी के पावन पर्व पर भग्गडवा बाज़ार मेला में भारी भीड़




संवाददाता दिनेश कुमार बहराइच
जिला बहराइच के ब्लाक हुजूरपुर अन्तर्गत सरजूटट भग्गडवा बाज़ार में कार्तिक पूर्णमासी के पावन पर्व पर बड़े मेले का आयोजन पूर्णमासी मेले का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया पूर्णमासी पावन पर्व पर बडा मेला आप सभी को बताते चलें कि इस मेले का आयोजन कई वर्ष पूर्व किया गया था तभी से कार्तिक  पूर्णमासी के पावन पर्व पर बडा हर्षोल्लास पूर्वक मेला मनाया जाता है मेले में दूर दूर से लोग आते हैं और सरजू अशनान करके बड़े हर्षोल्लास से कार्तिक मेला मनाते हैं इस मेले का आयोजन राजा गंगवल के कर-कमलों से किया गया था जो आज भी पूर्व के भांति बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मेला मनाया जा रहा है सरजूटट समीप बहुत ही अद्भुत भवन बना है जिसको भूल-भुलैया के नाम से जाना जाता है और लोग ऐसे पावन स्थान पर बने भूल-भुलैया का भी दर्शन करते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature