Nature

श्रावस्ती कृषि विभाग श्रावस्ती उत्तर प्रदेश के द्वारा दो दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन ग्राम पंचायत मदारा ग्राम ग्राम प्रधान मदारा के ग्राम पंचायत भवन में

श्रावस्ती कृषि विभाग श्रावस्ती उत्तर प्रदेश के द्वारा दो दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन ग्राम पंचायत  मदारा ग्राम ग्राम प्रधान मदारा के ग्राम पंचायत भवन में






 आयोजित किया गया आयोजन का मुख्य उद्देश कृषकों को पराली जलाने से रोकना तथा जैविक खाद की उपयोगिता पर ब्रिटिश चर्चा की गई प्रशिक्षक सोनू कुमार कृषि तकनीकी सहायक प्राविधिक सहायक द्वारा नई कृषि नीति के बारे में जानकारी दी गई तथा कृषि विभाग से प्रदत सरकारी सुविधाओं के बारे में किसानों को जागरूक किया गया उपस्थित किसानों को नई तकनीकी के बारे में जानकारी दी गई सुझाव एवं शिकायतें मांगी गई कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मदारा द्वारा किसानों को पराली ना जलाने के हिदायत दे गए तथा बताया गया कि जो प्रणाली बची है उसको नीचे गड्ढे में दबाकर उसके ऊपर गोबर या मिट्टी जो उपलब्ध हो डाल दें जो सरकर जैविक खाद बनेगी जिससे खेत के और बढ़ा सकती मैं इजाफा होगा फसल अधिक होने के कारण किसानों आमदनी बढ़ेगी जिससे खुशहाल किसान होंगे किस पाठशाला में विद्यार्थी के रूप नाम ब उपेंद्र मिस्र विनोद कुमार मिश्री लाल यादव लल्लन प्रसाद घनश्याम मिश्रा दिलीप कुमार के सहित तमाम कृषकों एवं नागरिकों ने भाग लिया

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature