Nature

लखीमपुर खीरी ऑल इंडिया प्रेस जनरलिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रभारी अखिलेश शुक्ला ने पस गवा वीडियो प्रदीप चौधरी द्वारा पत्रकारों से अभद्रता पूर्ण बर्ताव करने के मामले को संज्ञान में

लखीमपुर खीरी ऑल इंडिया प्रेस जनरलिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रभारी अखिलेश शुक्ला ने पस गवा वीडियो प्रदीप चौधरी द्वारा पत्रकारों से अभद्रता पूर्ण बर्ताव करने के मामले को संज्ञान में






 लेते हुए खंड विकास अधिकारी पर्स  गवा को हटाए जाने की  मांग की है लेकिन खंड विकास अधिकारी पस गवा का स्थानांतरण ना होना यक्ष प्रश्न बनकर रह गया है लोकसभा सदस्य खीरी श्रीमती रेखा वर्मा तथा पूर्व जिलाधिकारी का वरद हस्त होने के कारण वीडियो  प्रदीप चौधरी पथरगामा में है डटे हुए हैं स्थानांतरण की मांग को लेकर पत्रकारों तथा क्षेत्रीय नागरिकों के समर्थन से मोहम्मदी में डी एम का घेराव किया गया परिणाम कुछ नहीं निकला इसके बाद थाना अंतर्गत इसके बाद मैगलगंज थाना के अंतर्गत चपर तला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग चक्का जाम किया गया विरोध को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर खीरी अपर पुलिस अधीक्षक के साथ घटनास्थल पर आए एवं वीडियो पस गवा को हटाया जाने की घोषणा की इसके पश्चात वीडियो पस गवा को नहीं हटाया गया इसी समय शासन के निर्देशानुसार तत्कालीन जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी का स्थानांतरण हो गया शासन ने नए जिलाधिकारी के रूप में अरविंद चौरसिया की नियुक्ति की  है पत्रकार  शिष्टमंडल वीडियो पस गवा को हटाने के मुद्दे पर जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी से से  मिलकर समस्या के समाधान हेतु वार्ता करेगा इसके बाद भावी रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature