Nature

मैजापुर चीनी मिल की घोर लापरवाही से मिल मजदूर दयाशंकर शुक्ला निवासी ग्राम तिलका की बिजली करंट लगने से मौत हो गयी और मिल प्रशासन पहले तो मौत को छुपाता रहा और घर वालों को मौत की जानकारी नही




मैजापुर चीनी मिल की घोर लापरवाही से मिल मजदूर दयाशंकर शुक्ला निवासी ग्राम तिलका की बिजली करंट लगने से मौत हो गयी और मिल प्रशासन पहले तो मौत को छुपाता रहा और घर वालों को मौत की जानकारी नही दी एक मजदूर ने जब जानकारी दी तब घर वाले  मिल पहुंचे तो मौत का कारण हार्ड अटैक बताया गया जब स्थानीय लोग मिल पर जमा होकर प्रदर्शन किया तब जाकर मिल प्रशासन ने सच्चाई बताई घटना की मुझे सूचना मिलते ही मेरे सुपुत्र सपा नेता विजय दूबे काफी संख्या मे लोगों के साथ मिल पर पहुंचे और मिल प्रबन्धन को चेतावनी दी कि अगर परिवार को उचित मुवावजा नही दिया तो मिल का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा पीड़ित परिवार की मांग पर मिल प्रबन्धन 10 लाख रुपये देने पर राजी हुआ  इससे पहले भी मिल की लापरवाही से कई मौते हो चुकी है।

      मृतक परिवार के प्रति मेरी संवेदना ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिवार को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे।........

कमला देवी गुप्ता की रिपोर्ट गोंडा से

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature