Nature

आगा खान फाउंडेशन के द्वारा पुस्तकालय का किया गया शुभारंभग्रामीण स्तर पर बच्चों सहित0अभिभावकों को जागरूक करने के लिए

आगा खान फाउंडेशन के द्वारा पुस्तकालय का किया गया शुभारंभ

ग्रामीण स्तर पर बच्चों सहित0अभिभावकों को जागरूक करने के लिए





बहराइच ।  पुस्तकालय से जहां गांव के सभी बच्चों को पढ़ाने के लिए किताबें रखी  गई हैं। वहीं सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य है। यह पुस्तकालय उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आने वाले तेजवापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत झिंगहा तारापुर में खोला गया है।

कार्यक्रम में गांव के तमाम अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने बच्चों को पूर्ण रूप से शिक्षित करने का संकल्प लिया। ग्राम प्रधान नफीस जी ने फीता काटकर पुस्तकालय का  उद्धघाटन किया इसी के साथ अपने सम्बोधन में आगा खान फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए  बताया कि बच्चों को शिक्षित करने के लिए किताबों की लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है। यहां से लोगों को किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे सभी लोग अपने बच्चों को  कहानी सुनने सुनाने व शिक्षा हासिल करने में मदद कर सकें। इस दौरान स्कूल के अध्यापिका सुप्रिया जयसवाल, रीनाअंसारी,पुष्पा देवी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री शबाना बानो , सहित गांव की तमाम महिला व पुरूष उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर साजिमा जी के द्वारा किया गया।जिसमें कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार स्थापित करते हुए कहानियों के माध्यम से बच्चों के मनोबल बढ़ाने एवं भाषा का विकास करना है।कार्यक्रम को बाल विकास परियोजना तेजवापुर की मुख्य सेविका (सुपरवाइजर)शशिरानी सिंह ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सहयोग करने की सहमति व्यक्ति की।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature