Nature

नवागत प्रभारी के प्रभार सम्भालते ही उचच्के नदारद, लोगों ने ली राहत की सांस

नवागत प्रभारी के प्रभार सम्भालते ही उचच्के नदारद, लोगों ने ली राहत की सांस

अतुल श्रीवास्तव..





गोण्डा.......कहते है सोच अच्छी और इच्छाऐ प्रबल हो तो  कर्तव्यों के राह भी आसान हो जाते है ऐसे मे एक है चंद्र प्रताप सिंह जिनके बालपुर चौकी क्षेत्र के अराजक तत्वों व चोरो ने मानो खोज लिया हो पुलिस से बचने का सुरक्षित स्थान,क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस ।

ज्ञात हो कि निवर्तमान बड़गांव पुलिस चौकी प्रभारी सी०पी० सिंह ने बड़गांव पुलिस चौकी पर रहते एक दर्जन से अधिक अराजक तत्व, कई अपराधों में लिप्त अपराधियों को ठूस  दिया था जेल में ,इतना ही नहीं क्षेत्र में  अराजकता चोरी छिनैती पर लगा दिया था लगाम ।मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह को गिरफ्त में लेकर कई बाइकों को किया था बरामद ,कोरोना काल मे  इसी चौकी पर रहते भूखे प्यासे सैकड़ों राहगीरों को भोजन, बच्चों को दूध जरूरतमंदों को पानी से लेकर उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था इसी कर्तव्य निष्ठावान अधिकारी ने निभाई थी ।आपके इसी कार्यकाल में इतिहास तो तब बना जब रानी बाजार में स्थित बड़े पंडाल नवरात्रि मे जहां मां भगवती की प्रतिमा रखी जाती है भक्तों का ताता लगता ऐसे पंडाल में ना ही कोई अराजक तत्वों ने अराजकता फैलाने की कोशिश की और मजे की बात तो यह रही कि न किसी मां बहनों और बेटियों के कान के बाली और मंगलसूत्र छीने गए थे और ना ही किसी ने श्रद्धालुओं के जूते और चप्पल ही चुराऐ थे जिसके लिऐ कमेटी ने चंद्र प्रताप सिंह को सम्मानित भी किया था साथ ही साथ जनपद की कई संस्थाओं के साथ चित्रांश कल्याण समिति ने भी इन्हें स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र देकर प्रशंसा करते हुए दी थी  ढेरों शुभकामनाएं ऐसे जांबाज व कर्तव्य निष्ठा वान अधिकारी   सी०पी० सिंह के बालपुर चौकी का प्रभार संम्भालते ही  मानव क्षेत्र के अराजक तत्वो व अपराधियों  को सांप सूंघ गया हो और वे सीपी सिंह की गिरफ्त में आने से पूर्व अपने किसी सुगम स्थल की तलाश कर लिए हो । खैर आपके प्रभार संभालते ही लोगों ने चोरी व अराजक तत्वों से मानो चैन की सांस ले रखी हो और तमाम सम्भ्रान्त लोगों ने सीपी सिंह के प्रभार संभालते ही चौकी पर आकर  माला ,अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर खिलाई मिठाइयां और दी ढेरों शुभकामनाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature