Nature

आगामी चुनावों को लेकर एसडीएम खेरागढ़ सख्त शरारती तत्वों की नहीं है खैर

आगामी चुनावों को लेकर एसडीएम खेरागढ़ सख्त शरारती तत्वों की नहीं है खैर




खेरागढ़ :-कड़े तेवरों में नजर आई एस डी एम खेरागढ़ प्रियंका सिंह ने बताया आगामी चुनाव निकट हैं। तो वहीं पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। चुनावों के दौरान शरारती तत्वों को अब बक्शा नही जाएगा। सोमवार को तेहसील परिसर में आये थाना प्रभारियों को आगामी चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए। तथा प्रत्येक थाना प्रभारी को पंचायतों में बने बूथों पर शरारती तत्वों को लेकर पूछताछ की।  जैसे थाना खेरागढ़ के अंतर्गत ऊंट गिरी एवं बरूअर साले नगर में कुछ शरारती तत्वों को लेकर बूथों पर लड़ाई झगड़ा होने की स्थिति बनी हुई है।  इसको लेकर एसडीएम खेरागढ़ प्रियंका सिंह ने बूथों का निरीक्षण तय किया।और आज सोमवार को एसडीएम खेरागढ़ ने गांव अयेला, नदीम एवं जाजऊ सराय तीनों गांवों के बूथों का निरीक्षण किया। तथा गांव वालों को सूचित किया गया कि आगामी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए। बूथों पर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  एसडीएम खेरागढ़ प्रियंका सिंह ने पांच थानों के थाना प्रभारियों को बुलाया।  थाना प्रभारी सैयां अरविंद निर्वाल, थाना प्रभारी जगनेर योगेंद्र पाल सिंह , थाना प्रभारी कागरौल नीरज कुमार मिश्रा,थाना प्रभारी खेरागढ़ बलवान सिंह,थाना बसई जगनेर आदि लोग उपस्थित रहे ।

राजवीर शर्मा ब्यूरो चीफ आगरा मंडल

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature