Nature

श्रावस्ती मरघट पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए सभासद प्रतिनिधि के द्वारा जिलाधिकारी श्रावस्ती से की मांग मोहल्ला पटेल नगर के सभासद प्रतिनिधि अश्वनी मौर्या द्वारा

श्रावस्ती मरघट पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए सभासद प्रतिनिधि के द्वारा जिलाधिकारी श्रावस्ती से की मांग मोहल्ला पटेल नगर के सभासद प्रतिनिधि अश्वनी मौर्या द्वारा




 जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पूरे खैरी में स्थित मरघट का पैमाइश करवा कर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की है अश्वनी मौर्या ने बताया कि आसपास के कई लोगों के द्वारा मरघट की भूमि पर कब्जा कर रखा है जिससे दाह संस्कार करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
समाचार संख्या 3 श्रावस्ती विगत दिवस आपके चैनल के माध्यम से गिलौला सिसवारा वाया गोविंदपुर मार्ग पर स्थित बरियार नाला पर निर्मित सेतु के दोनों छोर पर बनाए गए ढलान के निर्माण में घटिया किस्म के सामग्री उपयोग से आए दिन ढलान टूट रहा था जिसके कारण उक्त सेतु के समीप दुर्घटनाएं हुआ करते थे खबर प्रकाशन को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी श्रावस्ती ने संबंधित विभाग के आला अधिकारी को आदेशित किया जिसके कारण पुल के दोनों छोरों  पर ढलान निर्माण हेतु पत्थर गिट्टी डाले जा रहे हैं जिससे कयास लगाए जा रहे हैं के ढलान का निर्माण कुछ दिनों में हो जाएगा समाचार प्रकाशन के लिए जन्नत एक्सप्रेस चैनल परिवार  के संपादक इम्तियाज अली संवाददाता केके गुप्ता  का आभार क्षेत्रवासी कर रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature