Nature

पुरूष परिवार नियोजन मे अपनी सहभागिता बढायें, टांका चीरा रहित नसबन्दी (एन एस वी) अपनायें- मोबियस फाउन्डेशन

पुरूष परिवार नियोजन मे अपनी सहभागिता बढायें,  टांका चीरा रहित नसबन्दी (एन एस वी) अपनायें- मोबियस फाउन्डेशन 






                      
बहराइच, उत्तरप्रदेश 27/11/2021मोबियस फाउंडेशन
परियोजना अपनी महत्वाकांक्षी योजना आकार के माध्यम से बहराइच के 14 गांवों और उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के इतने ही गांवों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नो स्केलपेल पुरुष नसबंदी ( बिना चीरा टांका नसबन्दी) पखवाड़े कार्यक्रम में भाग ले रहा है। इन जिलों में उच्च प्रजनन दर है।

अब तक मोबियस फाउन्डेशन द्वारा बहराइच के माधवपुर,मीरपुर कस्बा,  मुस्तफाबाद,  कुन्डासपारा, खैरा एवं आज बढौली गांव में नुक्कड़ नाटक,  एल ई डी डिस्प्ले , महिला/ पुरूष काउन्सलिंग,  पत्रक वितरण आदि माध्यमों से परिवार नियोजन अपनाने के लिए बडी संख्या मे महिलाओं एवं पुरुषों को प्रेरित किया जा चुका है। 

यह पखवाड़ा कार्यक्रम 22 नवंबर से शुरू होकर 04 दिसंबर 2021 तक चलेगा, जिसमें जागरूकता अभियान के साथ-साथ पात्र उम्मीदवारों को एनएसवी चुनने के लिए परामर्श दिया जाएगा।

मोबियस फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री प्रदीप बर्मन ने मोबियस टीम के प्रयासों की सराहना की और जनसंख्या स्थिरीकरण पर बल दिया।  इस फाउंडेशन के सीईओ डॉ रामबुझ ने इस  संवेदनशील  मुद्दे को बड़े पैमाने पर कवर करने के लिए पत्रकार बन्धुओं को धन्यवाद प्रेशित किया। 

कार्यक्रम का संयोजन श्रवण कुमार, प्रोजेक्ट एसोशिएट प्रभात कुमार द्वारा टीम के अन्य सदस्य रमेश मिश्रा ,कृष्णा त्रिपाठी, प्रियंका,  बबलू, मोहित के सहयोग से हो रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature