Nature

श्रावस्ती -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विकासखंड इकौना ग्राम टंडवा महंत सीताद्वार मे प्राथमिक विद्यालय परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों एवं क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में सामूहिक




संवाददाता राजकुमार गुप्ता श्रावस्ती
श्रावस्ती  -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विकासखंड इकौना ग्राम टंडवा महंत सीताद्वार मे प्राथमिक विद्यालय परिसर में



 प्रशासनिक अधिकारियों एवं क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई । विकासखंड इकौना ग्राम टंडवामहंत सीताद्वार में वाराणसी से पधारे आचार्य महेश मिश्रा एवं शास्त्री हरि ओम ने विकासखंड इकौना मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विकासखंड इकौना से 49 हिंदू, जोड़ें 07 मुस्लिम जोड़ें,व  विकासखंड गिलौला 44 हिंदू जोड़ें, दों मुस्लिम जोड़ों की अलग-अलग कुल 102 जोड़ों की विवाह धार्मिक रीति रिवाज के साथ मंगलवार को संपन्न हुई । क्षेत्रीय विधायक राम फेरन पांडे ने सामूहिक विवाह योजना में दी जा रही सरकारी अनुदान के अतिरिक्त सभी जोड़ों को अपने हाथों से शाल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया गया । इस मौके पर इकौना खंड विकास अधिकारी आर के चतुर्वेदी, गिलौला खंड विकास अधिकारी एस पी सिंह ,एडीओ समाज कल्याण जीवधन, बड़े बाबू शिवकुमार, प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष पांडे, गिलौला प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश, अजीत तिवारी, भाजपा नेता विन्नू तिवारी, बृजेश दुबे ,कमल त्रिपाठी सहित विभागीय स्टाफ एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature