Nature

बहराइच के नगरौर ग्राम, चित्तौड़ा प्रखंड में पिरामल फाउंडेशन वाटर फ़ेलो कृति रानी द्वारा श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया

जन-जन को जगाना है, गाँव में स्वच्छता लाना है : कृति



बहराइच के नगरौर ग्राम, चित्तौड़ा प्रखंड में पिरामल फाउंडेशन वाटर फ़ेलो कृति रानी द्वारा श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका निर्णय एक दिन पूर्व



 रविवार को ग्राम प्रधान परवीन जहां की अध्यक्षता में ग्राम सभा में लिया गया। इस श्रमदान गतिविधि में गांव के विभिन्न मुहल्ले से सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ख़ास बात यह रही कि इस







 गतिविधि में गांव की महिलाओं व बच्चों के साथ बड़े-बुजुर्ग और युवा भी शामिल रहे। आपको बता दे कि देशभर में वर्ष 2008 से पिरामल फाउंडेशन जमीनी स्तर पर सामाजिक कार्य हेतु सक्रिय है। 





वहीं वर्तमान में बहराइच जिले में पिरामल फाउंडेशन जल, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर कार्य कर रहा है। जिसमें जल विभाग में कई अलग-अलग विषय जैसे - जल संचयन, जल संरक्षण, जल स्वाबलंबन आदि कार्य हेतु वाटर फ़ेलो कृति रानी सक्रिय है। गत महीने में कृति रानी द्वारा बहराइच के कई गाँव एवं स्कूलों में भी जल संरक्षण विषय पर अलग -अलग गतिविधियाँ जैसे- गाँव में नुक्कड़ नाटक, महिला बैठक, ग्राम सभा, ब्लॉक में प्रधानों की बैठक वहीं स्कूलों में




 जागरूकता अभियान, चित्रकला प्रतियोगिता आदि करवाये गए है। इसी कड़ी में सोमवार को नगरौर गाँव के स्वच्छता हेतु श्रमदान कार्यक्रम के रूप में पहल की गई थी। जिसमें गाँव के 15 मुहल्ले में अलग - अलग लोगों ने नेतृत्व संभाला और अपने गाँव की स्वच्छता के लिए साथ-साथ कदम आगे बढ़ाया। श्रमदान व स्वच्छता के लिए बनाई गई 15 टीम में सभी ने अपने गली-मुहल्ले के लोगों को इकट्ठा कर अपने-अपने मुहल्ले से सफाई शुरू की, जिसके बाद गाँव के अन्य सार्वजनिक स्थानों की भी सफाई की गई। इस कार्यक्रम के आयोजन में कई जागरूक युवा, महिला-पुरुषों ने भी नेतृत्व संभाला। जिसमें सलीम अहमद (प्रधान प्रतिनिधि), काशिफ़ अली, शेर अली (पंप ऑपरेटर), हशन इमाम (VWSC सदस्य) इंद्रावती, रामवती, लखपता, जहरुल हशन, शीश अहमद आदि शामिल रहे। इसके अतिरिक्त श्रमदान की प्रक्रिया में बहराइच एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट फेलो शुभम गुप्ता भी शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature