Nature

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए विधानसभा चुनाव 2022 की तिथियों के घोषणा होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है

बहराइच केके गुप्ता की रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए विधानसभा चुनाव 2022 की तिथियों के घोषणा होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है




 जिसके तहत जनपद बहराइच में जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार पुलिस  अधीक्षक केशव चौधरी की उपस्थिति में घंटाघर चौराहा चांदपुरा अस्पताल चौराहा पानी टंकी आदि स्थानों पर लगाए गए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बैनर व पोस्टर हटवाए गए इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट बहराइच ज्योति राय यह डी एम सदर सौरभ गंगवार समेत क्षेत्राधिकारी नगर समेत पुलिस बल मौजूद रहे पयागपुर संवाददाता के अनुसार यह डीएम पयागपुर एवं थाना अध्यक्ष पयागपुर के नेतृत्व में पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड इकौना रोड समेत विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर वह होल्डिंग उतरवाए गए विशेश्वरगंज संवाद सूत्र के अनुसार विशेश्वरगंज थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में बस स्टॉप विशेश्वरगंज धनुही मोड़ विशेश्वरगंज ब्लॉक कार्यालय के सामने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों नेताओं के द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर पता होल्डिंग को हटवाया गया जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मुस्तैद है इसी प्रकार श्रावस्ती जनपद के अंतर्गत स्थित खारी मोड़ जिलाधिकारी कार्यालय विकास भवन ईदगाह चौराहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिनगा जिला चिकित्सालय भिनगा पुलिस अधीक्षक कार्यालय भिंगा तहसील इकौना के अंतर्गत तहसील मुख्यालय चौराहे पर विशेश्वरगंज इकौना मोहनी पुर चौराहा गोविंद पूर भगवानपुर बनकट कटरा श्रावस्ती एयरपोर्ट कटरा बाईपास कटरा मार्केट सहेट महेट रोड गिलौला खुटेहना रोड गिलौला बाजार भिंगा रोड गिलौला सिसवारा रोड लक्ष्मण नगर बहराइच राजमार्ग भंगहा मोड़ खरगौरा मोड़ सेमरी चौराहा बर देहरा मोड़ बदला चौराहा मल्हीपुर  जमुन हां तहसील मुख्यालय आज विभिन्न जगहों पर राजनीति पार्टियों द्वारा लगवाए गए बैनर होल्डिंग तथा पोस्टर हटवाए गए

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature