Nature

290 विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती के पूर्व विधायक तथा एमएलसी हाजी महमूद रमजान ने आगामी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विकासखंड इकौना

श्रावस्ती केके गुप्ता के साथ कमला देवी गुप्ता की रिपोर्ट 290 विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती के पूर्व विधायक तथा एमएलसी हाजी महमूद रमजान ने आगामी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विकासखंड इकौना के अंतर्गत  भोजपुर बेलकर मझाउवा सु माल दहा वरकला धरमपुर फत्तूपुर तनाजा श्रावस्ती




 कटरा चक्र भंडार मोहम्मदपुर राजा खा वा पोखर रमवापुर ढका ही बगहा गिलौला विकासखंड के अंतर्गत तुलसीपुर मोहनिया आकारा नेवरिया लक्ष्मण नगर बर देहरा नकहा धर्मनगर निबा भारी किशनपुर चंदन भारी खरकिया गोपालपुर मिठौरा रामसहाय समेत विभिन्न क्षेत्रों का डोर टू डोर भ्रमण कर मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सरकार बनाने हेतु अपील की उन्होंने मतदाताओं से कहा की आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के मतदाता भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उत्तर प्रदेश से बाहर कर देंगे क्योंकि सपा सरकार ने कन्या विद्या धन योजना लैपटॉप वितरण 102 108 एंबुलेंस सेवा समाजवादी पेंशन जिला मुख्यालय में को फोरलेन से जोड़ना  समेत तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया है जिसका लाभ उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को मिल रहा है प्रदेश के भाजपा सरकार ने समाजवादी सरकार द्वारा चलाए गए जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है या उनका नाम परिवर्तित किया है जिसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में 27 फरवरी को श्रावस्ती की जनता मतदान के माध्यम से देगी उन्होंने कहा की सपा ऐसी पार्टी है जिसमें  सभी वर्गों का सम्मान किया जाता है

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature