Nature

कम राशन मिलने से कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों का ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन

कम राशन मिलने से कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों का ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन





 फखरपुर(बहराइच) के ग्राम अख्तियारापुर के ग्रमीणों ने शनिवार को सरकारी राशन वितरण मे धांधली को लेकर कोटेदार के खिलाफ  ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे  ग्रामीणों  ने बताया की शिकायत के बावजूद कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। ग्रामीण भीखू,भोलापांडेय, प्रवीण सिंह, समरजीत,महेन्द्र सिंह ,राम मिलन,हरिकिशन, भुपेंद्रसिंह, जयबहादुरसिंह,सुंदर,विजय, रमेश यादव,समेत दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव मे कोटेदार दबंगई से राशन बांटते है प्रति यूनिट पर चार किलो राशन वितरण करते हैं। जिससे एक यूनिट पर एक किलो राशन कम  हो जाता है। अंत्योदय कार्ड धारकों को भी कम राशन दिया जा रहा। इसका विरोध जब ग्रामीणों ने किया तो कोटेदार ने तुम लोगों का राशन ही नहीं देंगे। जिसके बाद विरोध करने वालों दर्जनों पात्र परिवारों के नाम सूची से कटवा दिया है। ग्रामीणों ने बताया की कोटेदार के सगे सम्बन्धी व अपात्र लोगों के नाम सूची मे शामिल हैंऔरगरीबों का राशन ले रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया की कोटेदार के पास करीब 30 वर्षों से अधिक कोटाहै पर अब मनमानी कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature