Nature

290 विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती 289 विधानसभा क्षेत्र भिनगा दोनों विधानसभा में मतदान संपन्न हो गया विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती की सीट अत्यंत महत्वपूर्ण है

श्रावस्ती केके गुप्ता की रिपोर्ट विधानसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022 के पांचवें चरण का मतदान 290 विधानसभा क्षेत्र  श्रावस्ती 289 विधानसभा क्षेत्र भिनगा दोनों विधानसभा में मतदान संपन्न हो गया विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती की सीट अत्यंत महत्वपूर्ण है यहां पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद




 रमजान ने वर्तमान विधायक भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राम फेरन पांडे निवर्तमान विधायक भिनगा असलम रानी समाजवादी पार्टी प्रत्याशी तथा रत्नेश पांडे प्रत्याशी आम आदमी पार्टी एवं नीतू मिश्रा प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी का भविष्य एबीएम मशीन में कैद हो गया अभी देखना है कि आगामी 10 मार्च के मतगणना में 1 प्रत्याशियों में किस के सर पर ताज होगा पार्टी समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों के जीत का दावा ठोक रहे हैं लेकिन असलियत 10 मार्च 2022 के मतगणना परिणाम से स्पष्ट हो जाएगा कि श्रावस्ती विधानसभा के मतदाता ने क्षेत्र के विकास कराने वाले प्रत्याशी को चुना है या स्वयं प्रत्याशी अपने का विकास करेगा इसी प्रकार 289 विधानसभा क्षेत्र भिंगा मैं पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती इंद्राणी वर्मा भाजपा प्रत्याशी पदम  सेन चौधरी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी गजाला चौधरी और बसपा प्रत्याशी दद्दन खान के भाग्य ईवीएम में कैद हो गई  आगामी 10 मार्च 2022 मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट होगी की मतदाताओं ने किसको चुना है

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature