Nature

290 विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती प्रत्याशी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हाजी मोहम्मद रमजान ने डोर टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं के यहां विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती

श्रावस्ती कमला देवी गुप्ता की रिपोर्ट पूर्व विधायक 290 विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती प्रत्याशी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हाजी मोहम्मद रमजान ने डोर टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं के यहां विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती के अंतर्गत विकासखंड इकौना के ग्राम सिसवारा रघुनाथपुर जानकीनगर खुर्द लकी भारी सावन तारा पटखौली कला आदि विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद मांगा

 एवं अपने पूर्व विधायक कार्यकाल में कराए गए विकास संबंधी कार्यों के जानकारी दें मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि हम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं हमारे कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ रहे हैं वहीं वाह से प्रत्याशी हैं उन्होंने क्षेत्र में विकास के नाम पर वोट मांगा  उन्होंने मतदाताओं से से कहा कि कि आप लोगों पर हमको भरोसा है आप लोगों ने मेरा साथ दिया तो मैं आप लोगों के सहयोग से पुनः

 विधायक बनूंगा विधायक बनने पर गिलौला भिनगा सिसवारा मार्ग पर राप्ती नदी पर सिसवारा गांव के नजदीक पक्का पुल विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती में चीनी मिल स्थापना महिला डिग्री कॉलेज जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार कराऊंगा किसानों का पूरा कर्जा माफ पथरी ₹100 में गेहूं धान ₹400 में गन्ना का समर्थन मूल्य बिजली बिल सबका करो ना कॉल का बकाया  खत्म दूर करेंगे करो ना कि आर्थिक मार परिवार को देंगे 25000 बेरोजगार शिक्षित युवकों को रोजगार संविदा कर्मियों ठेका कर्मचारियों का नियमितीकरण कोई भी बीमारी हो  मुफ्त होगा 1000000 का सरकारी इलाज  छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटर सालाना तीन गैस सिलेंडर फ्री महिलाओं के लिए निशुल्क बस यात्रा नई सरकारी पदों में आरक्षण प्रावधानों के अनुसार 40% महिलाओं के नियुक्ति वृद्धा  पेंशन प्रत्येक महीने आंगनबाड़ी आशा बहुओं को ₹10000 प्रत्येक महीने दिया जाएगा शिक्षामित्रों को सरकारी अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature