Nature

290 विधानसभा क्षेत्र ने डोर टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती के इकौना के ग्राम

श्रावस्ती कमला देवी गुप्ता की रिपोर्ट पूर्व विधायक एमएलसी हाजी मोहम्मद रमजान प्रत्याशी 290 विधानसभा क्षेत्र ने डोर टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती के इकौना के ग्राम

 पंचायत कटरा श्रावस्ती चक्र भंडार इकौना टाउन लालपुर ख  द रा दहा वरकला भोजपुर भरतपुर सिसवारा रघुनाथपुर पुरुषोत्तमपुर पटखौली कला गिलौला विकासखंड के अंतर्गत गिलौला कस्बा मनिका ओरा तिलकपुर गोपालपुर चेतिया मुरार लक्ष्मण नगर नेवरिया अकारा रत्नापुर लखना  जमुन हां विकासखंड के अंतर्गत नासरीगंज खालिफत पुर शाहपुरा  बदला चौराहा खजूरी बरगद  ही समेत विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर उनका हाल-चाल जाना एवं 2012 से 2017 तक श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के आधार पर आगामी 27 फरवरी को अपने पक्ष में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे पर इबीएम मशीन के द्वारा मतदान करने के अपील की उन्होंने कहा कि हम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं हमारे कार्यकर्ता एवं मित्रगण चुनाव लड़ रहे हैं वहीं वही वास्तव प्रत्याशी हैं कांग्रेश सरकार बनने पर विधानसभा क्षेत्र  श्रावस्ती के अंतर्गत गिलौला सिसवारा संपर्क मार्ग पर ग्राम सिसवारा के निर्देश राप्ती नदी पर पक्का पुल क्षेत्र में चीनी मिल पेपर मिल कुटीर उद्योग की स्थापना की जाएगी साथ है भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ श्रावस्ती के मतदाताओं को दिलाया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature